आश्रित परिवार को समिति ने दिया आर्थिक सहयोग
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन तीन में कार्यरत शंकर राव माथनकर संयत्र पर्यवेक्षक का बैतुल में आकस्मिक निधन हुआ । स्व सुरक्षा निधि समिति द्वारा स्व श्री शंकर राव माथनकर की पत्नि शकुन्तला माथनकर के बचत खाते में राशि साठ हजार रुपये स्थानांतरित कर आर्थिक सहायता आश्रित परिवार को दी। नीरज रजक संयत्र सहायक अधीक्षण अभियंता प्रवर्तन चार मे कार्यरत का निधन भोपाल में हुआ। समिति ने आर्थिक सहायता के रूप में रुपये साठ हजार का भुगतान पत्र उनके निवास सुपर ई टाइप 1064 पर जाकर अनुराधा रजक को दिया । साठ हजार रुपये की राशि अनुराधा रजक के बचत खाते में स्थानांतरित की गई ।स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता देना है ।कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी, अधिकारी भी स्व सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं , समिति का कार्य सभी ताप विद्युत गृह ओर गांधीसागर , तोतलाडोह, मडीखेडा ,बरगी नगर जल विद्युत गृह मे शुरू हो गया है, केंद्रीय मुख्यालय जबलपुर में भी सदस्य बनाये गये हैं । इस मौके पर सचिव अंबादास सूने ,योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव समेत नीतेश रजक ओर विजय रजक भी उपस्थित थे ।