स्वर्गीय मौसम चौधरी के परिवार को समिती ने दी पछत्तर हजार की आर्थिक सहायता।

RAKESH SONI

स्वर्गीय मौसम चौधरी के परिवार को समिती ने दी पछत्तर हजार की आर्थिक सहायता।

सारनी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया जिला खंडवा के अधीक्षण अभियंता यांत्रिक संधारण दो- 660 मेगावाट में कार्यरत मौसम चौधरी सहायक अभियंता का सड़क दुर्घटना में आकास्मिक निधन करेली जिला नरसिंहपुर में हुआ। स्व सुरक्षा निधी समिती सारनी द्वारा आश्रित परिवार के नामांकित सदस्य श्रीमती चंदा मुजालदे को उनके बैंक खाते में राशि आर टी जी एस के माध्यम से स्थानांतरित कर दी गई है । स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिती के निर्णयानुसार एक फरवरी 2023 के बाद नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को साठ हजार रुपए के स्थान पर पछत्तर हजार रुपए की सहायता तत्काल प्रदान की जाती है।अंशदान के रूप में रूपये 150/- प्रति सदस्य वेतन से प्रति माह कटौती की जाती है। समिती ने आग्रह किया है कि कंपनी केडर के अधिकारी एवं कर्मचारी जो अभी तक सदस्य नहीं बन पाये हैं, सदस्यता ग्रहण कर स्व सुरक्षा निधी समिती को सहयोग कर सकते हैं। उल्लेखनीय है की समिती 1975 से पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। वर्तमान में समिती का कार्य क्षेत्र जबलपुर मुख्यालय, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगलिया के साथ ही जल विद्युत गृह में भी सदस्य बनाये जा रहें है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!