कमिश्नर ने अवकाश के दिन किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमणअधिकारियों को दिए निर्देश
बैतुल। कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने शनिवार को अवकाश के दिन शाहपुर विकासखंड के ग्राम चापड़ा, पहावाड़ी, सेमलपुरा, पावरझंडा, जामनगरी एवं मूढ़ा का भ्रमण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान में योजनाओं का लाभ लेने से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री अनिल सोनी भी मौजूद थे।
कमिश्नर ने ग्राम पावरझंडा में पंचायत भवन के पीछे नाले में बहते पानी को रोकने के लिए कड़ी-शटर नहीं लगाने पर पंचायत सचिव पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही तत्काल कड़ी-शटर लगवाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त स्थानों पर एवं आंगनबाडिय़ों व स्कूलों में नल-जल कनेक्शन चालू रखना सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया। ग्राम मूढ़ा में लंपी वायरस से एक पशु की मौत की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को तत्काल पशुओं का टीकाकरण करवाने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने जामनगर पैदल पहुंचकर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का निरीक्षण किया।