कलेक्टर ने सिप्लई में जनसंवाद कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं , ग्रामीणों को दी #पेसा_एक्ट की जानकारी

RAKESH SONI

कलेक्टर ने सिप्लई में जनसंवाद कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं 

ग्रामीणों को दी #पेसा_एक्ट की जानकारी

रातामाटी में पीएम आवास का निरीक्षण किया

खेड़ीसांवलीगढ़ में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया

बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को विकासखंड बैतूल के खेड़ीसांवलीगढ़, भीमपुर के रातामाटी एवं चूनालोहमा तथा चिचोली के सिप्लई एवं देवपुर कोटमी का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। चिचोली के सिप्लई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पेसा एक्ट की जानकारी दी एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को समय-सीमा में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी चिचोली श्रीमती रीता डेहरिया, प्रभारी तहसीलदार चिचोली श्री रोहित विश्वकर्मा, प्रभारी तहसीलदार भीमपुर श्री कार्तिक मौर्य सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ में सूर्यशक्ति अभियान अंतर्गत स्थापित सोलर पैनल का अवलोकन किया। यहां नल-जल योजना के संचालन के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे बिजली के बिल में कमी आई है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित डिवाट्स तथा सेग्रीगेशन शेड का निरीक्षण किया। ग्राम में महावीर स्व सहायता समूह द्वारा नल-जल योजनांतर्गत किए जा रहे जल कर वसूली के कार्य का भी निरीक्षण किया। यहां स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिमाह लगभग 75 हजार रुपए जल कर की वसूली की जा रही है। कलेक्टर श्री बैंस ने भ्रमण के दौरान शासकीय शाला में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था एवं जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रातामाटी में पीएम आवासों का निरीक्षण

कलेक्टर श्री बैंस विकासखंड भीमपुर के ग्राम रातामाटी पहुंचे। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत निर्मित आवासों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से नल-जल योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर श्री बैंस ने ग्राम चूनालोहमा में भी विभिन्न योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया।

सिप्लई में जनसंवाद में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

कलेक्टर श्री बैंस ने विकासखंड चिचोली के ग्राम सिप्लई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को पेसा एक्ट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पेसा एक्ट के अंतर्गत गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों एवं ग्राम सभा अध्यक्ष से चर्चा की। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व कलेक्टर श्री बैंस ने सिप्लई में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने देवपुर कोटमी में पीडीएस एवं आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया। पीडीएस के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेल्समेन को नियमानुसार समय पर राशन प्रदाय करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों की उपस्थिति एवं पौष्टिक आहार वितरण की जानकारी ली। उन्होंने देवपुर कोटमी में 25 हेक्टेयर में निर्मित नर्सरी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री बैंस ने कोटमीढाना के निर्मित चेकडेम का भी निरीक्षण किया एवं चेकडेम के उचित संधारण के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!