बाबा मठारदेव परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण होगा और स्वस्थ भारत से व्यक्तित्व का निखार होगा एवम विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा :-किशोर बरदे
सारणी। दिनांक 1 अक्टूबर दिन रविवार को गांधी जयंती दिवस के एक दिन पूर्व भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटा पूरे भारत में स्वच्छता का कार्यक्रम कर गांधी जी को स्वछंजलि समर्पित की गई। इसी तारतम्य में मैं भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे भाजपा संस्कृतक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुधा चंद्रा ,पी आई सी के मेंबर भीम बहादुर थापा ,बंदू मकोड़े सभी पार्षद गण एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण की उपस्थिति में नगर के कुल देवता बाबा मठारदेव परिसर का साफ सफाई कर 2 अक्टूबर में गांधी जी को श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने कहा कि स्वछता हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा अंग है
,अपने आसपास अपने घर की सफाई कर स्वच्छता बनाए रखे इस तरह स्वच्छता कार्यक्रम हम सभी को करना चाहिए। स्वच्छता से ही नगर के स्वास्थ्य में सुधार होगा और स्वस्थ व्यक्ति ही एक अच्छे भारत का निर्माण कर सकता है। इसी दृष्टिकोण से सारणी नगर के 36 वार्ड में रहने वाले नागरिकों से मैं आह्वान करता हूं कि सभी लोग अपने आसपास के वातावरण में स्वच्छता बनाए रखें। गीला कचरा, सूखा कचरा नगर पालिका के गाड़ियों में अलग-अलग डालें अपने आसपास ज्यादा दिनों तक के जल संग्रहण ना करें, इस तरह से हम अपने आसपास बीमारियों से मुक्ति पाएंगे और निश्चित तौर पर जब शहर बीमार मुक्त होगा तो स्वस्थ नागरिक ही हमारे शहर का विकास कर सकते हैं ।इसलिए आप सभी से सविनय आग्रह करते हुए भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के कार्यकर्ताओं ने नगर के कुल देवता बाबा मठारदेव परिसर में साफ सफाई कर नगर के सभी नागरिकों को यह संदेश प्रेषित किया ।इस कार्यक्रम का आभार योजना शाखा के प्रमुख भीम बहादुर थापा ने किया । इस अवसर पर अनुसूचित जाति के मंडल महामंत्री प्रकाश डेहरिया, आईटी सेल के जिला सहसंयोजक राहुल बर्डॆ ,विधानसभा सहसंयोजक संजीत चौधरी, पार्षद प्रवीण सोनी ,मनीष धोटे ,मंडल के उपाध्यक्ष रेवा शंकर मगरदे ,कृष्णा साहू पूर्व अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजकुमार नागले, राहुल कापसे ,संजय लोखंडे रूपेश नागले, वीरू सुनारे ,विन्नी राय ,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे