गरीबों का निवाला डकारने वाले राशन माफियाओं पर मुख्यमंत्री सख्त
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष रखी
मुख्यमंत्री ने बिछुआ में आयोजित सभा में मंच से ही कलेक्टर महोदया एवम आला अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
दोबारा ऐसी शिकायत आने पर किसी को बक्शा नही जायेगा एवम जनजातीय समाज को शासन की सभी योजनाओं का मिले लाभ – शिवराज सिंह चौहान
संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया
जुन्नारदेव। विधानसभा में गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज देने में आनाकानी बरतने वाले सेल्समैन और विक्रेताओं पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख किया है। आदिवासी क्षेत्रों में भोलेभाले ग्रामीणों को उनके हिस्से का राशन की कालाबाजारी कर मोटे दाम पर धन्ना सेठों की कोठरी में पहुंचा दिया जाता जिसकी शिकायत भाजपा नेता आशीष ठाकुर पंद्राम को मिली। विगत कई दिनों से जुन्नारदेव विधानसभा में राशन के मुद्दों में अपनी बात उच्चाधिकारियों के समक्ष रखे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर पहुंचने के लिए पहुंच विहीन क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण करने में सदैव तत्पर रहने वाले आशीष ठाकुर ने बिछुआ में मुख्यमंत्री से चर्चा कर राशन का मामला सामने लाया जिसपर मंच से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दिए।