गरीबों का निवाला डकारने वाले राशन माफियाओं पर मुख्यमंत्री सख्त 

RAKESH SONI

गरीबों का निवाला डकारने वाले राशन माफियाओं पर मुख्यमंत्री सख्त 

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष रखी

 मुख्यमंत्री ने बिछुआ में आयोजित सभा में मंच से ही कलेक्टर महोदया एवम आला अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश 

दोबारा ऐसी शिकायत आने पर किसी को बक्शा नही जायेगा एवम जनजातीय समाज को शासन की सभी योजनाओं का मिले लाभ – शिवराज सिंह चौहान

 संवाददाता / दुर्गेश डेहरिया

जुन्नारदेव। विधानसभा में गरीबों को उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज देने में आनाकानी बरतने वाले सेल्समैन और विक्रेताओं पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख किया है। आदिवासी क्षेत्रों में भोलेभाले ग्रामीणों को उनके हिस्से का राशन की कालाबाजारी कर मोटे दाम पर धन्ना सेठों की कोठरी में पहुंचा दिया जाता जिसकी शिकायत भाजपा नेता आशीष ठाकुर पंद्राम को मिली। विगत कई दिनों से जुन्नारदेव विधानसभा में राशन के मुद्दों में अपनी बात उच्चाधिकारियों के समक्ष रखे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर पहुंचने के लिए पहुंच विहीन क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण करने में सदैव तत्पर रहने वाले आशीष ठाकुर ने बिछुआ में मुख्यमंत्री से चर्चा कर राशन का मामला सामने लाया जिसपर मंच से मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!