नगर पालिका परिषद सारणी में सभापतियो ने किया कमरे की मांग

RAKESH SONI

नगर पालिका परिषद सारणी में सभापतियो ने किया कमरे की मांग

समस्त विभाग की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभापतियों के लिए भी अलग कक्ष होना चाहिए :- गणेश महस्की 

 सारणी। नगर पालिका परिषद सारणी में नवनिर्वाचित पार्षद दल से बने नगर पालिका अध्यक्ष के मंत्रिमंडल (प्रेसिडेंट इन काउंसिल) सदस्यों ने अपने-अपने विभाग के लिए नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे जी से प्रत्येक विभागीय सभापति कक्ष की मांग करते हुए स्वच्छता विभाग के सभापति वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद गणेश महेशकी ने कहा कि नगर पालिका में स्वच्छता विभाग के कार्यों की समीक्षा एवं देखरेख करने हेतु समस्त गोपनीय दस्तावेजों को संभाल के रखने के लिए सभापति के पास कक्ष होना चाहिए। इसी तरह लोक निर्माण विभाग ,वित्तीय विभाग योजना विभाग, विद्युत विभाग, जल विभाग सहित समस्त विभागों के सभापतियों को भी अपनी गोपनीयता बनाए रखने के लिए स्वयं का एक कक्ष की आवश्यकता पड रही है। अतः नगर पालिका अध्यक्ष जी से आग्रह है यदि सभी सभापतियों को एक-एक कक्ष आवंटित हो तो नगरपालिका में सभापतियों के द्वारा कार्य करने में आसानी महसूस की जाएगी । नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने भी सभापतियों की समस्याओं पर विचार रखते हुए अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से सभापति कक्ष की मांग की है। इस अवसर पर सभी सभापति ने एक आवेदन में संयुक्त हस्ताक्षर कर अपने दल के नेता नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकरी तक अपनी बात रखी है ।इस अवसर पर मुख्य रूप से गणेश महस्की ,नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार , संगीता धुर्वे ,प्रवीण सूर्यवंशी ,दशरथ सिंह जाट भीम बहादुर थापा,भाावना बंडू मकोड़े , संदीप झपाटे, सहित सभी पार्षद एवं सभापति उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!