15 नवम्बर दिन मंगलवार खैरवानी को धरती आबा शहीद बिरसा मुंडा जी की जयंती धुम धाम से मनाई जायेगी
सारनी में डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर 10 बजे माल्यार्पण करने के बाद रैली के रुप मे कार्यक्रम स्थल की और जायेगें

सारणी। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष संकल्प दिवस के रूप में 15 नवम्बर को पारम्परिक जनजागृति सेवा समिति छोटामहादेव भोपाली के तत्वावधान में खैरवानी पचांयत में ढोकली जोड़ कर मनाई जायेगी। समिति के अध्यक्ष मन्तु सलाम एड राकेश महाले ने बताया कि हर वर्ष जल जंगल जमीन जीवन जीने का दिलाने वाले धरती आबा शहीद बिरसा मुंडा जी की जयंती उनके त्याग बलिदान को याद कर संकल्प दिवस के रूप मनाया जाती है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम वह समाजिक बन्धुओं दारा अपने विचार व्यक्त जायेगें। मन्तु सलाम जगदीश धूर्व ने क्षेत्र के समस्त संगा समाज और जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।