मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर बंद सफल रहा।
मुलताई। नगर में दिन सोमवार 11 सितंबर को मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर मुलताई बंद रखा गया l नगर की सभी दुकान, निजी संस्थाएं,बस, टैक्सी यूनियन,ऑटो यूनियन सहित निजी संस्थान बंद नजर आए l मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से मुलताई बंद का आह्वान किया गया था,नगर के बस स्टैंड फवारा चौक,रेलवे जय स्तंभ चौक,स्टेशन नागपुर नाका पूरे मुलताई में दुकान बंद रही l मुलताई जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर नगर की सभी छोटी- बड़ी चाय की दुकान, पान ठेला की गुमटी सहित अन्य सुबह से बंद रही l दोपहर 12:00 बजे स्थानीय बस स्टैंड पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के युवाओं द्वारा मुलताई को जिला बनाओ की मांग को लेकर नारेबाजी की गई l, मुलताई बंद के आह्वान को लेकर प्रशासन सुबह से सतर्क नजर आया,बस स्टैंड सहित मुख्य चौक चौराहा पर पुलिस बल नजर आया l मुलताई बना जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा शांतिपूर्ण से बंद किया गयाl