7 अप्रैल को होगा सम्मान समारोह। स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया जायेगा ।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह मे कार्यरत स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि मध्य प्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड से सेवा निवृत्त हुए समिति के सदस्य कर्मचारी अधिकारीयो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। मुख्य अभियंता आर के गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि जो सदस्य समिति को अनुदान स्वरूप देय राशि वापस करने की स्वीकृति प्रदान करते हैं,ऐसे सदस्यों को सेवा निवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ ही अभिनंदन पत्र से भी सम्मानित किया जायेगा । समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी समिति के सदस्य बन सकते हैं , समिति का कार्य क्षेत्र सभी ताप विद्युत गृहों मे विस्तार की योजना है। दत्ता ठाकरे, दिलीप कुमार आर्य, डी के गौतम, सुरेश नावलेकर, ब्रज भारत , कृष्णा डोंगरी ,हाडु छोटे को विशेष रूप से अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया जाएगा । मार्च में सेवा निवृत्त कर्मचारी प्रशांत बोस ओर ब्रज मोहन सहगल ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है, उन्हें भी विशेष रूप से अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर गुरुनाथ श्रीनिवास अतिरिक्त मुख्य अभियंता, योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव ,दीपक वर्मा, पिताम सिंदूर, जितेन्द्र वर्मा विश्वनाथ ठाकरे,गोपाल अरोरा एवं अनेक सदस्य उपस्थित थे।