अवैध रूप से गांजे के पोधे लगाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस टीम के हत्थे
घोड़ाडोंगरी। दिनांक 25.03.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्याढाना द्वारा आपने मकान के पीछे वाले खेत में अवैध रूप से गांजे के पेड़ो की उगाई कर रहा है। थाना प्रभारी द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान एसपी महोदय जी को अवगत कराया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी श्री रत्नाकर हिंगवे द्वारा टीम गठित किया गया। तस्दीग हेतु टीम को रवाना गया। हमराह फोर्से को पटवारी रामलाल कुमरे एवं स्वतंत्र साक्षीयो के साथ ग्रांम बासन्याढाना पहुचकर सूचना तस्दीक पर मौके पर पवन विश्वकर्मा के मकान के पीछे वाली भूमि में गांजे के पौधे जगह जगह लगाये हुऐ है मौके पटवारी के साथ निरीक्षण किया कुल 17 नग पौधे पाये गये जिनको नाप तौल कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी पवन पिता मूलचंद विश्वकर्मा निवासी बासन्यादाना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 8ए 20ए NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी मौके से फरार है।
उपरोक्त गठित टीम में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे उनि नेपाल सिंह, सउनि संतकुमार परतेती, प्रआर 60 भजनलाल आर 475 सतीष, आर विनित, आर सुरेश की मुख्यभुमिका रही।