मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के खाली पढ़े आवासों में हो रही चोरि एवं शासकीय स्कूल में खिड़की दरवाजे चोरी होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

सारणी। नगर पालिका क्षेत्र में WCL का शासकीय स्कूल,नगर पालिका द्वारा निर्मित भवन के खिड़की दरवाजे,एमपीपीजीसीएल के खंडहर आवास की लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करने आम आदमी पार्टी की यूथ विंग इकाई के जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी सारणी के नाम सौंपा ज्ञापन। आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा ने ज्ञापन में बताया की सारणी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ती बेरोजगारी बढ़ते पलायन का सीधा असर बढ़ती चोरी की घटनाओं में तब्दील हो गया हैं अब शासकीय स्कूल,सांस्कृतिक भवन,शासकीय आवासों के निर्माण में उपयोग में ली जाने वाली सामग्रियों ईट,सरिया की खुलेआम सुरक्षा व्यवस्था के नाक के नीचे से चोरी हो रही है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इसकी शिकायत तक कराने में असमर्थ नजर आ रहा हैं ये एक बेहद गंभीर विषय है हमारे शहर के लिए निम्न बिंदुओं पर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा प्रथम विषय नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा वार्ड 24 में तकरीबन 30 लाख की लागत के निर्मित सामुदायिक भवन की खिड़की दरवाजे चोरी हो चुके हैं दूसरा विषय WCL क्षेत्र का बिना जिम्मेदार विभाग के डिस्मेंटल प्रक्रिया के ही उक्त शासकीय स्कूल वार्ड 24 का जो की लगभग 5 दशक पूर्व उसका निर्माण कार्य हुआ था और अभी कुछ वर्ष पूर्व ही नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर उसके लिए बाउंड्री वॉल और कुछ नए कक्ष का निर्माण कार्य किया था वो आज पूरा स्कूल जमीन से नदारद हो गया हैं तीसरा विषय
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के सैकड़ों खंडहर आवास आज विभाग की देखरेख में लापरवाही के कारण आज खुलेआम बिना डिस्मेंटल प्रक्रिया के जमीन से नदारद हो गए आम आदमी पार्टी की यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष के द्वारा थाना प्रभारी सारणी को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कहां की नगर पालिका क्षेत्र की सरकार और जनता की संपत्ति को जनता की भी जिम्मेदारी समझते हुए हम आपको अवगत करा रहे हैं की इस तरह से लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरी हुए नगर पालिका के भवन सामग्री, WCL का स्कूल,मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सारणी के खंडहर आवास की चोरी की निष्पक्ष उचित जानकारी लेकर आपके द्वारा इन गंभीर विषयों पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए इस ज्ञापन प्रक्रिया में आगामी दिनों में उचित कार्यवाही न देखते हुए आम आदमी पार्टी की यूथ विंग इकाई बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन करने पर बाध्य होगी आज युवा मोर्चा के सदस्य राकेश सिंह,तपन मंडल,रोशन धुर्वे,राजा मंडल,संजू धुर्वे,पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष अजय सोनी,जिला संगठन सचिव जितेंद्र देशमुख,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सिराज खान,जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष मुजमूले,रमेश भूमरकर,मनोहर पचोरिया,जीनत आलम,थबीराम डोंगरे जी उपस्थित रहे।