विश्व हिंदू परिषद का 58 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया।

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद का 58 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से जगन्नाथ मंदिर में मनाया गया।

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सारणी जिला मुलताई के तत्वाधान मे श्री कृष्ण जन्म उत्सव एवं विश्व हिंदू परिषद का 58 वा स्थापना दिवस मनाया गया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लल्लन यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वा हिंदू परिषद की स्थापना21 मई 1964 मैं मुंबई के संदीपनी आश्रम में हुई।विहिप संस्थापकों में स्वामी चिन्मयानंद, एसएस आप्टे,

मास्टर तारा सिंह जी एवं दुतीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर जी थे।कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए नगर संयोजक महेंद्र सिंह पचोरी एवं नगर सह संयोजक जय सिंदूर द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को तिलक लगाया गया तत्पश्चात विहिप के दिलीप बारस्कर जी द्वारा संघ गीत भजन एवं भारत माता की आरती की गई।


कार्यक्रम में माताओं एवं बहने भी सम्मिलित हुई। मुख्य रूप से देवेंद्र बरगढ़ राहुल पटेल नकुल बारस्कर राहुल मालवीय तुषार साहू दीपक सूर्यवंशी लक्ष्मण जयसवाल बिट्टू सोनी सत्यम सोनी नवीन सोनी राहुल वर्मा देवेंद्र डोंगरे रंजीत डोंगरे उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!