गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान।

मुलताई। नगर में 3 जुलाई दिन सोमवार को आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई में बच्चो द्वारा गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस पावन अवसर पर बच्चो व शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर गुरु की महिमा का वर्णन कविता, भाषण व दोहो के जरिये किया। बच्चो द्वारा शिक्षकों को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाला शिक्षक श्री अभिषेक खंडेलवाल , श्रीमती शोभा धाड़से , श्रीमती जया खंडागले, श्रीमती हेमलता पवार, शगुफ्ता शेख, यास्मीन खान, श्रीमती सरिता चौधरी, योगिता उकंडे मैडम, नीतू ढोमने , मनीषा खाडे, दीपिका साहू, निकिता ठाकरे , लीना साहू, माया सूर्यवंशी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements