सैम ग्लोबल यूनिवर्सिर्टी द्वारा शिक्षको का सम्मान।

सारनी। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा शिक्षकों के सम्मान में “शिक्षक सम्मान – २०२२ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षाविद के बी सिंह सर और विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादूर थापा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिक्षाविद के बी सिंह सर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को उत्साहित करते हुए शिक्षा को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया एवं अपना आशीर्वाद दिया। विशेष अतिथि रंजीत सिंह ने सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी को सारनी में इस भव्य शिक्षक सम्मान को आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं कहा की इस सम्मान से शिक्षकों का और मनोबल बढ़ेगा। इस शिक्षक सम्मान में १० से अधिक प्राचार्यो एवं १० से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा शिक्षक सम्मान के साथ साथ एक दिवसीय एजुकेशन फेयर का आयोजन भी किया गया जिसमे संकड़ो छात्र छात्राओ ने नए कोर्सेस, भविष्य में करियर के अवसर एवं एडमिशन इत्यादि की जानकारी ली। इस आयोजन में सारनी , बगडोना , पाथाखेड़ा, शोभापूर एवं घोडाडोंगरी के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओ ने भाग लिय।