वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत जिला बैतूल द्वारा टंट्या भील टंट्या मामा जयंती मनाया गई

RAKESH SONI

वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत जिला बैतूल द्वारा टंट्या भील टंट्या मामा जयंती मनाया गई

 शाहपुर। ग्राम पंचायत धपाड़ा विकासखंड शाहपुर जिला बैतूल में वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत जिला बैतूल द्वारा टंट्या भील टंट्या मामा जयंती मनाई गई ओर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को देखते हुए कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ भी किया गया जिसके संचालक पतिराम जावलकर उनका कहना है की ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर की शिक्षा नहीं मिलने के कारण बच्चे दूर दूर जाते हैं और बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी को ध्यान में रखते हुए धपाड़ा में कंप्यूटर क्लास खोली गई इस अवसर में उपस्थित वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष श्री भूरे लाल जी चौहान जिला संगठन मंत्री श्याम ठाकरे जनजाति सुरक्षा मंच शाहपुर विकासखंड संयोजक मनीष कुमरे जी भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री चंपालाल बडौदे जी उमेश पाटिल जी पूर्व उपसरपंच नारायण यादव जी ग्राम पंचायत धपाड़ा सरपंच महोदया श्रीमती सुमंता चौहान जी,श्री भूरेलाल चौहान एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!