सारणी पुलिस ने किया चोरी का खुलास। 

RAKESH SONI

सारणी पुलिस ने किया चोरी का खुलास। 

सारणी। फरियादी शिवकुमार सलामे सहायक अभियंता mppgle सारणी ने दिनांक 27.11.2022 को थाना सारणी आकर रिपोर्ट किये जिसमें बताया की राख देश के पास के मेन लाइन का टावर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोगे के ऐगान करिबन 5-टल (लगभग 25000 किमती) चोरी कर ले जाना बताया जिससे थाना-सारणी में अपराध क्रमांक 735/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना लिया। एवं फरियादी संतोष कुमार नागले wel सिक्युरिटी गार्ड द्वारा थाना सारणी में आवत रिपोर्ट की मेन सब स्टेशन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की प्लेटे चोरी करना बताया जिसमें अपराध क्रमांक 745/2022 धारा 380 भादवि का किया गया। दिनांक 18.12 2022 को जरिये मुखबिर खबर सूचना प्राप्त हुई की बाग़डोना तरफ से एक सफेद रंग का छोटा हाथी पीकप जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये है। पुलिस व्दारा चैकिंग गेट न. 7 के सामने रोखकर वाहन की चैकिग किया गाय तो पीकप वाहन के अन्दर लोहे की कुछ 8 प्लेट एवं लोहे के एंगल भरे पाये जाने से पूछताछ पर राखड़ डेम टावर के एंगल एवं सब स्टेशन के पास लोहे के 8 चादर चोरी कर आज दिनांक को बेचने जाना बताया उक्त वाहन में बैठे लोगों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 प्रदीप धुर्वे पिता रामसिंग धुर्वे, 2 वाहन मालिक गुल्लु पिता टुकड़ पारखे निवासी ओझाढाना गंज कोठीबाजार बैतूल, 3 विकास पिता रामचरण पाल उम्र 21 साल निवासी घोड़ाडोंगरी का होना बताया।

पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी ने शहर में हुई चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये सारणी पुलिस को विवेचना से करने के निर्देश दिये थे। सारणी के द्वारा SDOP श्री रोशन कुमार जैन के निर्देशन एवं थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई प्रकरण की विवेचना तत्परतापूर्वक करते हुये संदेही । प्रदीप धुर्वे पिता रामसिंग धुर्वे 2 वाहन मालिक गुल्लू पिता टुकड़ पारखे निवासी ओझाढाना गंज कोठीबाजार बैतूल, 3 विकास पिता रामचरण पाल उम्र 21 साल निवासी घोड़ाडोंगरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त युवको ने उपरोक्त डेम के पास के टावर से लोहे के एंगल एवं सब स्टेशन से लोहे की 8 चादर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उक्त आरोपियों से चुराया गया सामान कुल कीमत करीबन 50,000/- रूपये का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त चोरी की वारदातों का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में 101, उनि जी.आर सल्लाम, सउनि रामेश्वर, सउनि कमलसिंह, सउनि रामगोपाल, आर. 303 दुर्गेश आर 367 हेमन्त, आर 725 राहुल, आर 01 रोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!