Sweep plan: मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल दिए, शत् प्रतिशत मतदान करने का आग्रह, जागरूकता के लिए नपा कर्मियों ने निकाली रैली
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई को होगा मतदान, स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।
सारनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 7 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वीप प्लान के तहत विभिन्न जागरूकता अभियान एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में मतदाताओं को घर-घर जाकर पीले चावल दिए गए एवं उनसे 7 मई को शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया। शाम को नगर पालिका कर्मचारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत शुक्रवार को सुबह बूथ लेवल ऑफिसर, नगर पालिका कर्मचारियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल दिए गए। उनसे आग्रह किया गया कि वे आगामी 7 मई 2024 को प्राथमिकता के आधार पर मतदान अवश्य करें। उनसे आग्रह किया गया कि उनके एक वोट से देश को सशक्त, सुदृढ़ एवं मजबूत सरकार मिलेगी। इसलिए 7 मई को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें। वार्डों के प्रत्येक घर तक कर्मचारियों ने पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रित किया। शुक्रवार शाम को 5.30 बजे से नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्वीप प्लान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली नगर पालिका चौक से शुरू होकर सुपर ई कॉलोनी, शिव मंदिर, बस स्टैंड होते हुए शॉपिंग सेंटर पहुंची। अधिकारी, कर्मचारी हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्तियां लिए हुए थे। इसके अलावा नारों के माध्यम से लोगों से मतदान करने का आग्रह किया। शॉपिंग सेंटर से रैली ओल्ड ई कॉलोनी, ई टॉइप शॉपिंग सेंटर, गायत्री स्कूल, केंद्रीय विद्यालय होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची। नगर पालिका परिषद सारनी में स्वीप प्लान के नोडल ऑफिसर कमलेश पटेल ने बताया कि स्वीप प्लान के तहत प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सतत मतदाताओं के बीच पहुंचकर उनसे आगामी 7 मई मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है।