स्वर्णकार समाज आमला द्वारा बुजूर्गो का शॉल श्रीफल तिलक लगाकर किया सम्मान। 

RAKESH SONI

स्वर्णकार समाज आमला द्वारा बुजूर्गो का शॉल श्रीफल तिलक लगाकर किया सम्मान। 

आमला। स्वर्णकार समाज आमला द्वारा बुजूर्गो का शॉल श्रीफल तिलक लगाकर सम्मान किया। बुजुर्ग हमारी संस्कृति की पहचान एवम् धरोहर है उन्हीं के बताए मार्ग पर हम चलकर जीवन में बहुत कुछ पाते है,

जो हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होती है इसलिए हमे बुजूर्गो का सम्मान करना चाहिए। आज के इस 4G 5G के इस युग में युवा पीढ़ी हमारी सभ्यताओं से दूर होते जा रही है वर्तमान समय में हमारी आने वाली पीढ़ी को यह ज्ञात रहे के बुजुर्गों का मान सम्मान कैसे किया जाता है वर्तमान युग में बुजुर्गो का सम्मान ही सबसे बड़ी सेवा है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्णकार समाज द्वारा 70वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ बुजुर्गो का सम्मान करने का बीड़ा उठाया है।

यह अनूठी पहल स्वर्णकार समाज आमला के द्वारा किया गया इस पुनीत कार्य की प्रेरणा श्री रमेश कुमार शिवलाल जी सोनी की पहल से मिली, वरिष्ठ जनों की ऊर्जा और अनुभव ही समाज को समृद्ध और मजबुत बनाते है। यह पावन कार्य मे स्वर्णकार बंधु श्री रूपलालजी सोनी,जयंत जी सोनी,

ब्रजेशजी सोनी,मनीष जी सोनी(शिक्षक ),रमेश कुमार शिवलाल जी सोनी,सीतेश जी सोनी,लोकेश जी सोनी,हरीश जी सोनी,निखिल जी सोनी,संजय जी सोनी खेड़ली बाजार, दुर्गेश जी बन्टी सोनी, दिनेशजी सोनी,कांतिलालजी सोनी,राजीव जी सोनी,मुकेशजी सोनी खानपुर,मनोज जी सोनी,प्रदीपजी,श्यामजी सोनी, राजकुमारजी राजा सोनी,गोलुजी सोनी, आदि के सहयोग और उपस्थिति में किया गया यह कार्य आगे भी किया जाना प्रस्तावित है।

Advertisements

 

Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!