ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से

RAKESH SONI

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से


बैतुल:- जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई से प्रारंभ हो रहे हैं। इसकी तैयारी के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में बुधवार 18 मई को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला खेल अधिकारी सुश्री मनु धुर्वे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमओ श्री अक्षत बुंदेला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में बताया गया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, व्हालीबॉल, कराते, वुशू, बैडमिंटन, हैंडबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउंड बैतूल, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आठ खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकासखंड मुख्यालय आमला, मुलताई, भैंसदेही, आठनेर, चिचोली, भीमपुर, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं प्रभातपट्टन में दो खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 21 मई को शुरु होगा, जिसमें प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से 7 बजे तक एवं सायं 5 बजे से 7 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विकासखंड स्तर पर रेलवे ग्राउंड आमला, उत्कृष्ट ग्राउंड आठनेर, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई, बीआरसी ग्राउंड प्रभात पट्टन, उत्कृष्ट ग्राउंड भैंसदेही, सतपुड़ा खेल मैदान घोड़ाडोंगरी, रामरख्यानी स्टेडियम सारनी, शासकीय हाई स्कूल शाहपुर, तपश्री स्टेडियम चिचोली, उत्कृष्ट ग्राउंड भीमपुर में खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक बालक-बालिका 25 मई तक पंजीयन करवा सकते हैं।

विकासखंड मुख्यालय पर पंजीयन के लिए संपर्क नंबर-

आमला- श्री रामनारायण शुक्ला, मो.- 9926420212

आठनेर, भैंसदेही- श्री राधेलाल बनखेड़े, मो.- 9926424149

प्रभातपट्टन- श्रीमती योगिता चौरे, मो.- 9171019337,

घोड़ाडोंगरी, शाहपुर- श्री शैलेन्द्र शर्मा, मो.- 7723037315

मुलताई- श्री हेमंत विश्वकर्मा, मो.- 9826990084

चिचोली- सुश्री अनारकली तुमड़ाम, मो.- 8989026208

भीमपुर- सुश्री ललिता धुर्वे, मो.- 8989956332
बैतूल- श्री महेन्द्र सोनकर, मो.- 7999907727, श्री तपेश साहू, मो.- 9179756222

पंजीयन फार्म जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय से प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं प्रशिक्षण स्थल से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!