ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप कल से
बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले कल दिनांक 10 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन क्रिकेट कैंप का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में किया जा रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि क्रिकेट का समर कैंप में जिले सभी ब्लॉक के क्रिकेट खिलाड़ी गर्ल्स और बॉयज इस कैंप में सामिल हो सकते है। जिला क्रिकेट एकेडमी के कोच मोइज मंसूरी द्वारा इस कैंप में सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट बारीकिया सिखाएंगे, जिसमें मुख्य रुप से बॉलिंग बेटिंग फील्डिंग इत्यादि फिजिकल हेल्थ पे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। जिले की सभी खिलाड़ी इस कैंप में शामिल सकते हैं। और जो बच्चे समर कैंप मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन देगा। तो ऐसे बच्चों को समय-समय पर अवकाश के दिन फ्रेंडली मैच खेले जाएंगे। जिससे बैतूल जिले के बच्चों की प्रतिभा निखारे मौका मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला क्रिकेट एकेडमी के कोच मोइज मंसूरी से मोबाइल पर भी 70006- 62399 संपर्क कर सकते हैं। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में यहां कैंप कल से 4 बजे से 6:30 बजे तक लगाया जाएगा।