आत्महत्या – आखिर क्यों जीना नहीं चाहती युवा पीढ़ी।
26 वर्षीय युवक ने मौत को लगाया गले।

सारनी। रविवार रात संत कबीर दास, वार्ड क्रमांक 11 शॉपिंग सेंटर में रहने वाले 26 वर्षीय युवक विवेक मालवीय ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। परिजनों ने जब युवक को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो तो पूरे मार्केट में सनसनी मच गई। परिजनों ने लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा एवं बिना समय गवाएं मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के एरिया अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सारनी पुलिस एरिया अस्पताल पहुंची। और मामले की जांच पड़ताल की। सुबह 10 बजे पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी भेज दिया। इसके बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।
युवाओं में खत्म हो चुकी सहनशक्ति
नौजवान युवाओं द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाना एक गंभीर विषय है। युवाओं में सहनशक्ति खत्म होती जा रही है। वहीं काफी हद तक सोशल मीडिया भी इसका जिम्मेदार है। क्योंकि युवा हर समय मोबाइल में व्यस्त रहता हैं। इंटरनेट के गलत इस्तेमाल से उनका दिमाग भी भटकता जा रहा है। अकसर कई वीडियो वायरल होते है। जिसमें युवा लाइव सुसाइट करने की कौशिश करते हैं। और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। वहीं युवाओं का स्वभाव इतना चिड़चिड़ा हो चुका है। कि छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना आम बात है।
इनका कहना है
पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या की बात सामने आई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है
रत्नाकर हिंगवे
थाना प्रभारी सारनी