सुधा चंद्रा बने भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक।
भाजपा के प्रति पूर्णनिष्ठा, कार्य ,एवम् समर्पण को मिला सम्मान
सारणी:-भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी के पूर्व मंडल अध्यक्ष , विधायक प्रतिनिधि ,वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य सुधा चंद्रा को भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , जिला अध्यक्ष आदित्य बावला शुक्ला की अनुशंसा पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप नायर ने सुधा चंद्रा को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया। इस अवसर पर सुधा चंद्रा ने भारतीय जनता पार्टी जिले के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद पूर्व कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ,भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बावला शुक्ला ,बैतूल हरदा हरसूद के लोकप्रिय सांसद दुर्गादास उईके, आमला सारणी के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे का आभार माना एवं बताया कि जिला नेतृत्व ने जो विश्वास इस छोटे से कार्यकर्ता पर जताया है निश्चित तौर पर पूरी सत्य निष्ठा समर्पण की भावना से पार्टी के संघठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के माध्यम से करता रहूंगा। समय-समय पर अपने वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन लेकर बैतूल जिले में माननीय जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व में पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का कार्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा किया जाएगा ।जिला अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में सभी मंडलों में शीघ्र अति शीघ्र सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजको की नियुक्ति कर चुनाव के पूर्व ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के आचार विचार को प्रत्येक समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा ।इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुधा चंद्रन अपने मंडल में निवासरत पार्टी के वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा, कमलेश सिंह ,रंजीत सिंह, सुनील शर्मा, श्याम मदान ,दशरथ सिंह जाट, किशोर मोहबे, सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार माना एवं जिले के सभी वरिष्ठ जनों का हृदय के अंतरीम गहराइयों के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।