संकलन व सोलो पुस्तक का सफलतापूर्वक प्रकाशन
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के बाँदा जिले में स्थित बुंदेलखंड पब्लिकेशन हाउस(जो कि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है) द्वारा विगत वर्षों से कई विषयों पर कई संकलन व सोलो पुस्तक इत्यादि का निःशुल्क सफलतापूर्वक प्रकाशन करता रहा। इसी क्रम में इस बार भी दो संकलन क्रमशः *मिनी स्टेप* जिसे संजना भट्ट जी व *एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रुइन्स लाइफ* जिसे कंचन नाहर जी ने संकलित किया जिसमें देश-विदेश के विभिन्न लेखकों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से रचनाओं को प्रस्तुत किया है तथा दो सोलो पुस्तकें जिनको श्री सुरंजीत गेन (जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं) ने लिखा है जिन पुस्तकों का नाम क्रमशः चाइल्ड टीनएज जो कि अंग्रेजी भाषा में है व एक बंगाली पुस्तक
*সখিনা-তারা* को लिखा है तथा एक पुस्तक ‘घूंघट’ से ‘बिकिनी’ तक का सफर जिनको श्री रविशंकर पुष्कर लाल कांगड़ा जी ने लिखा।
घूंघट से बिकिनी तक का सफर -कविता संग्रह” पुस्तक राजस्थान तथा भारत के विभिन्न राज्यों के पाठकों के बीच प्रस्तुत करते हुए, मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है| एक कवि तथा लेखक के रूप में भारतीय समाज की एक महिला प्रिया सिंह के संदर्भ में घूंघट से बिकिनी तक के सफर- कविता संग्रह में मेरी की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है, भारतीय समाज की महिलाओं के प्रति श्रद्धा तथा आस्था को, कविताओं के माध्यम से पाठकों की संवेदनाओं को जागृत करने का एक प्रयास है, जिससे हम सभी भारतीय समाज की महिलाओं के प्रति आस्था को बनाए रखने की दिशा में सार्थक प्रयास कर सकें एवं एक साहित्यिक सेवक और संवेदनशील लेखक होने के उत्तरदायित्व का निर्वहन कर सकें। है इस प्रकार तीन सोलो पुस्तकें व संकलन को भी निःशुल्क प्रकाशित किया गया जो अमेज़न,फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफॉर्म पर ई-बुक/पेपरबैक के रूप में उपलब्ध है।
वादे के अनुसार कुछ समय पहले पुस्तकों की रॉयलिटी को बाँदा रोटी बैंक नामक संस्था को गरीब-असहायों की सहायता हेतु दिया गया।