संकलन पुस्तक का सफलतापूर्वक प्रकाशन

RAKESH SONI

संकलन पुस्तक का सफलतापूर्वक प्रकाशन

उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के बाँदा जिले में स्थित बुंदेलखंड पब्लिकेशन हाउस(जो कि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है) द्वारा विगत वर्षों से कई विषयों पर कई संकलन व सोलो पुस्तक इत्यादि का निःशुल्क सफलतापूर्वक प्रकाशन करता रहा है। इसी क्रम में इस बार भी तीन संकलन क्रमशः 26 जनवरी के अवसर पर *इश्क़-ए-वतन* जिसे रहमान बाँदवी ने संकलित किया जो भारत के विभिन्न राज्यों के लेखकों एवं कवियों की स्वतंत्र अभिव्यक्तियों का एक संकलन है जिसमें वतन से इश्क़ अर्थात देश-प्रेम,गणतंत्र दिवस अर्थात राष्ट्रीय त्योहार व देश की आजादी के लिए हमारे वीरों ने क्या-क्या किया इत्यादि का वर्णन किया गया है और पाठकों के दिलों में भी वतन से इश्क़ करने का जज्बा पैदा करने की कोशिश की गयी है। इस प्रकार लेखकों/कवियों ने अपने हुनर(साहित्य) का इस्तेमाल करते हुए लेखक/कवि होने की जिम्मेदारी को पूर्ण किया तथा *द रियल फीलिंग्स* जिसे सक्षम व दीपक अरोरा जी, *रिलेशनशिप* जिसे रहमान बाँदवी व नरेंद्र कुमार रायकवार जी ने संकलित किया जिसमें देश-विदेश के विभिन्न लेखकों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से रचनाओं को प्रस्तुत किया है। इन तीनों संकलनों के आवरण को कुमारी अस्तुति गोगिया जी ने बनाया है।
इस प्रकार तीनों संकलन को निःशुल्क प्रकाशित किया गया जो अमेज़न,फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफॉर्म पर ई-बुक/पेपरबैक के रूप में उपलब्ध है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!