जल जीवन मिशन परियोजना का सफल संचालन।
जल जीवन मिशन परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों में अंशदान के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा।
बैतुल /सारणी। जल जीवन मिशन परियोजना का सफल संचालन जिला बैतूल के 10 विकासखण्ड में किया जा रहा हैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैतूल के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री राजीव रंजन ठाकुर के निर्देशानुसार एवं ग्राम भारती महिला मंडल की आईएसई टीम के सहयोग से जल जीवन मिशन परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों में अंशदान के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा है।
पानी के लिए जूझ रहे ग्रामवासियो के लिए वरदान साबित हुई नल जल योजना के लिए ग्रामीण जन सहयोग के लिए आगे आए है। उसमे सर्वप्रथम ग्राम के जागरूक शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्य द्वारा ग्रामवासियों से अंशदान संग्रहित की जा रहा है एवं ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। एवं अन्य ग्रामीण भी सहयोग के लिए आगे आए है जो ग्रामवासी नगद रूप से अंशदान राशि जमा नहीं कर सकते वे ग्रामवासियों ने श्रमदान के माध्यम से अंशदान राशि योजना को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु जमा कर रहे है। जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है, कि 2024 तक हर घर नल हो, इसके अंतर्गत बैतूल जिले में नल जल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है इसी कड़ी में 10 विकासखंड के 300 ग्राम मे योजना स्वीकृत की गई है। जिसमे योजना की गाइड लाइन के अनुसार सामान्य बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में 10% एवं एससी ,एसटी बहुल क्षेत्र में 5% अंशदान राशि ग्रामीण जनों द्वारा योजना के क्रियान्वयन हेतु अंशदान के रूप में एकत्रित करना है।*