बिजली की गम्भीर समस्या को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सारणी को कलेक्टर व ऊर्जा मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन।
सारणी:- कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष चंदू यादव वार्ड 22 के पार्षद बबलू वामनकर सतीश भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्यनगर पालिका अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा वार्ड पार्षद बबलू वामनकर ने बताया की गया पाथाखेड़ा क्षेत्र वार्ड 22 में पिछले विगत 30 वर्षो से वार्ड वासी निवास कर रहे है और WCl बिजली का संचालन भी कर रहा था अचानक एक महीने से बिजली संचालन बंद कर दी गयी है जिसको लेकर वार्डवासी आमजन में भारी आक्रोश है जिसको देखते हुवे वार्ड पार्षद बबलू वामनकर ने नगर पालिका सारणी पहुँचकर 15 से 18 घंटे बिजली दी जाये और wcl के द्वारा संचालित बिजली कटौती बंद कर तात्कालिक व्यवस्था संचालित की जाये जाने की माँग की है ज्ञापन के उपरांत चंदू यादव ने तत्काल कलेक्टर साहब को फोन लगाकर बिजली की गंभीर समस्या से अवगत कराया उन्होंने गर्मी में वार्डवासी आमजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुवे समस्या का निराकरण करने का भरोषा दिलाया।। श्री यादव ने बताया की बिना बिजली के भीषण गर्मी में आम जनता का रहना दुभर हो गया है जिससे आमजन मानस का कार्य व और छोटे बच्चे और बुजुर्गो का स्वस्थ ख़राब हो रहा है और परीक्षाओ का दौर भी चल रहा है माननीय कलेक्टर साहब जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाने की माँग की है।।इस अवसर पर संदीप पंडोले, सुनील प्रजापतीं, नारायण गांठे, कल्लू अंसारी, ललिता पाटिल, अनसुईया देवी, ममता देवी, पार्वती प्रजापती, ममता देवी, मुन्नी बाई, लता प्रजापति, राजेश वागद्रे, राहुल नागले, दिलीप पंडोले, राहुल नागले, राजा गांठे, भारी संख्या वार्डवासी मौजूद थे।