शोभापुर शासकीय माध्यमिक शाला भवन का किया शुभारंभ।
नवीन शाला भवन से छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य में होगी सुविधा :-सुधा चंद्रा।
सारणी। शोभापूर कॉलोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक छात्र छात्राओं को अध्यापन कार्य हेतु मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नवीन माध्यमिक शाला भवन का निर्माण कार्य किया गया । दिनांक 28 अप्रैल 2023 को नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार , विद्यालय विधायक प्रतिनिधि एवं शाला प्रबंधन समिति डीओ प्रतिनिधि सुधा चंद्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ,मानके सर ,वर्मा सर ,पाटणकर सर की उपस्थिति में
माध्यमिक शाला भवन का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना करने के उपरांत फीता काटकर शुभारंभ का कार्य किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार के माध्यम से उपस्थित शिक्षक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि साला की संपूर्ण विकास हेतु नगर प्रशासन संकल्पित है ,प्राचार्य मैडम के द्वारा भवन की मरम्मत कार्य का अवगत कराया गया। नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा कर इसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा ।विधायक प्रतिनिधि सुधा चंद्रा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को साला भवन के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा छात्र छात्राओं को उत्तम शिक्षा प्रदान करने हेतु सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संबंधित विद्यालयिन समस्याओं पर जनप्रतिनिधि का ध्यानाकर्षण कर उसे शीघ्र अति शीघ्र निराकरण हेतु निवेदन किया गया। सुधा चंद्रा ने कहा कि नवीन शाला भवन में छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य उत्तम सुविधाओं के साथ किया जाएगा इससे साला का परीक्षा परिणाम भी उत्तम रहेगा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य मैडम श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षक बंधुओं को शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की, एवं विद्यालय गुणवत्ता तथा छात्र-छात्राओं की अध्यापन कार्य के प्रति लगन शीलता का उल्लेख करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को आगे और साला का नाम जिला ,प्रदेश स्तर तक ऊंचा रहे इस हेतु कार्य करने का निर्देश देते हुए मार्गदर्शन दिया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पाटणकर सर ने किया ।आभार मानके सर द्वारा ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वराठे मैडम, वर्मा मैडम ,कापसे मैडम ,पाटिल मैडम, मालवीय सर सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।