छात्र अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुनने के लिए बच्चों ने किया मतदान।

RAKESH SONI

छात्र अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुनने के लिए बच्चों ने किया मतदान।

 

मुलताई। नगर में दिन बुधवार को फव्वारा चौक स्थित आदर्श नवीन प्राथमिक माध्यमिक शाला मुलताई में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छात्र अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न कराए गए, शिक्षक अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि चुनाव के लिए तीन चुनाव प्रभारी शगुफ्ता शेख , निकिता ठाकरे व विद्या बारंगे को नियुक्त किया गया। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कक्षा आठवीं के 3 बच्चों ने व उपाध्यक्ष पद के लिए कक्षा आठवीं के 3 बच्चों ने फॉर्म भरा था जिसमे कक्षा पहली से आठवीं तक सभी छात्र छात्राओं ने अपने छात्र अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोट किया बच्चों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिखाl शाला द्वारा प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन किया गया और बैलेट पेपर बनाए गए प्रत्येक बच्चे व शिक्षकों ने वोटिंग में भाग लिया एवं बैलेट पेपर में अपने पसंदीदा प्रत्याशी के सामने टिक लगाकर बैलेट पेपर को बैलट बॉक्स में डाला। प्रत्येक छात्रों को वोट देने के बाद बाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई गई चुनाव पूरा गोपनीयता के साथ संपन्न हुआ जो छात्र अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए उनके नाम इस प्रकार है कनक साहू चुनाव चिन्ह साइकिल

 परेश साहू चुनाव चिन्ह शेर व गोपाल खंडागले चुनाव चिन्ह कार है। व उपाध्यक्ष पीएफ

के लिए जो प्रत्याशी खड़े हुए उनके नाम गुन्नाज खातून चुनाव चिन्ह सूरजमुखी का फूल, भूमिका नारनवारे चुनाव चिन्ह स्कूटी, व भव्यता बेले चुनाव चिन्ह बैग। चुनाव का रिजल्ट 27 जुलाई 2023 को घोषित किया जाएगा पूरा चुनाव शाला की संचालिका श्रीमती रजिया सुल्ताना व अभिषेक खंडेलवाल के निगरानी में संपन्न हुआ शाला के समस्त शिक्षकों ने बच्चों को आगामी जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!