शैक्षणिक भ्रमण हेतु विद्यार्थी पहुंचे भारतीय रिजर्व बैंक भारतीय रिजर्व बैंक पहुंचकर विद्यार्थी हुए उत्साहित

RAKESH SONI

शैक्षणिक भ्रमण हेतु विद्यार्थी पहुंचे भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक पहुंचकर विद्यार्थी हुए उत्साहित

शाहपुर। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर संकाय वार एवं विषय वार शैक्षणिक तथा औद्योगिक भ्रमण आयोजित किए जाते हैं। इसी कार्यक्रम में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत बीकॉम अंतिम वर्ष एवं बीए अंतिम वर्ष अर्थशास्त्र विषय के 30 विद्यार्थियों एवं 10 प्राध्यापकों के दल ने भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल का एक दिवसीय भ्रमण किया। 

दल प्रभारी डॉ सचिन कुमार नागले ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के उपभोक्ता संरक्षण एवं शिक्षण कक्ष के महाप्रबंधक श्री हेमंत कुमार सोनी द्वारा सर्वप्रथम विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक का परिचय एवं उसके द्वारा किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का उल्लेख विस्तार पूर्वक किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आप बैंकिंग सेक्टर में होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं। बैंकों द्वारा जारी एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नॉमिनी संबंधित जानकारी वित्तीय लेनदेन इत्यादि पर महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दी गई । इसी कड़ी में उप महाप्रबंधक श्रीमती रोशनी हजेला द्वारा भी विद्यार्थियों को अलग-अलग नोटों संबंधी जानकारियां जैसे नकली नोट की पहचान कैसे करें ऑनलाइन बैंकिंग कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया उन्होंने बताया बिना बैंक जाए हम विभिन्न ऑनलाइन एप का उपयोग कर लेनदेन की प्रक्रिया घर बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं। विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ नितेश पाल ने बताया विद्यार्थियों को इस भ्रमण से बहुत कुछ अधिक उत्साहित हुए हैं, और बैंकिंग प्रणाली के क्षेत्र में उनका ज्ञानार्जन हुआ है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजयबाण कर ने बताया विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का भ्रमण किया और भारत के विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विरासत को देखकर उत्साहित हुए हैं। भ्रमण में प्राध्यापकों के में प्रो. रोहित ठाकुर, डॉ पवन सिजोरिया, प्रो ज्योति वर्मा प्रो. राजेंद्र ठाकुर प्रयोगशाला तकनीशियन अमित यादव,अरविंद चौकीकर शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!