Sarni news: शालेय वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियो ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

RAKESH SONI

शालेय वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियो ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम


सारणी। स्थानीय गायत्री आदर्श गायत्री विद्यापीठ में वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सोमलाल पाल, अध्यक्ष पाल समाज समाज संगठन सारणी एवं विशेष अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत , कविता, एकल और सामूहिक नृत्य, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष से भी बच्चों ने लगन और उत्साह पूर्वक तैयारी कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी है उन्होंने कहा कि इन बच्चों को सहयोग मिले तो यह नगर, विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्रीमती विनीता वागद्रे एवं श्रीमती रश्मि भागवत के अलावा शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री जे डी कवड़कर, सचिव किशोर सोनी,कुनबी समाज संगठन के श्री विश्वनाथ ठाकरे, यादोराव धोटे गायत्री परिवार सारणी के प्रबंधक श्री गुलाबराव पांसे, सरस्वती स्कूल सारणी के प्राचार्य चंद्रशेखर टैगोर,गीतकार शिवा माथनकर, समिति सदस्य श्री महेंद्र सिक्केवाल, श्री सुंदरलाल बत्रा, श्री घनश्याम नरवरे,श्री संदीप आरसे, श्री अजय कोष्टि , विद्यालय प्राचार्य श्री जी एस ठाकुर ,प्रधान पाठक श्री ए एस नगदे, समस्त शालेय शिक्षक शिक्षिकाए, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!