हर घर तिरंगा अभियान में भारत भारती विद्यालय के छात्रों ने निकाली रैली
बैतूल। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भारत भारती आवासीय विद्यालय के छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर अभियान की आकृति बनाई तथा ग्राम जामठी के मुख्य मार्गों पर तिरंगा रैली निकाली।
विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा की आकृति बनाकर बैंड की धुन पर हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीतों को गाते हुए रैली निकाली। स्वाधीनता के अमृत काल में देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाया जाएगा। इसी हेतु विद्यालय द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यालय द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में भारत भारती के सचिव श्री मोहन नागर, प्राचार्य श्री जितेन्द्र परसाई व विद्यालय परिवार ने सहभागिता की।
Advertisements
Advertisements