घर वापसी पर सैनिक का जोरदार स्वागत, कारगिल चौक पर दी सलामी ट्रेन से उतरते ही पत्नी ने उतारी आरती, नागरिकों ने बरसाएं फूल

RAKESH SONI

घर वापसी पर सैनिक का जोरदार स्वागत, कारगिल चौक पर दी सलामी
ट्रेन से उतरते ही पत्नी ने उतारी आरती, नागरिकों ने बरसाएं फूल


बैतूल:- देश की सेना में 17 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर वापसी पर जिले के मूलत: मासोद ग्राम निवासी सैनिक का रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के चौक चौराहों पर जोरदार स्वागत किया गया। स्व. तेजीलाल दियावार के सबसे छोटे बेटे सिग्नलमेन हरिओम दियावार जैसे ही दोपहर 12 बजे जयपुर एक्सपे्रस से बैतूल पहुंचे भारत माता और जय जवान-जय किसान के जयकारों से स्टेशन परिसर गूंज उठा। ट्रेन से उतरते ही पत्नी प्रीतिबाला दियावार ने आरती उतारकर तो मां कमलाकर ने दुलार कर बेटे का स्वागत किया। साहू समाज के अलावा, गणमान्य नागरिकों ने फुल बरसाकर सैनिक का अभिनंदन किया। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी भारत पदम ने तिरंगे का बैच लगाकर देश सेवा के लिए 17 वर्ष देने वाले सैनिक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए घर वापसी पर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक, शहीद दीपक यादव समिति के अनिल यादव, भूपेश दियावार, मुन्नालाल साहू, पत्रकार सतीश के साहू, यशपाल साहू, किशोरीलाल दियावार, अमित दियावार, पवन साहू, पूर्व सैनिक नितिन, सहायक स्टेशन मारूस्टर सुनील धोटे, शिवचरण साहू, विनोबा वार्ड पार्षद शिशिकात महाले, राजू साहू, विपिन साहू, नवीन साहू, महेन्द्र गुदवारे, नरेन्द्र साहू, श्रीराम दियावार सहित एक सैकड़ा से अधिक नागरिकों ने सैनिक का स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से गाजे-बाजे के साथ श्री दियावार को कारगिल चौक तक खुली जीप में लाया गया। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सलामी दी गई। कारगिल चौक से घर पहुंचने पर तिलक लगाकर आरती उतारी गई।
18 मार्च 2005 को सिग्रल रेजीमेंट में हुई थी भर्ती
हरिओम दियावार की 18 मार्च 2005 को सिग्नल रेजीमेंट में भर्ती हुए इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपनी ट्रेनिंग पूर्ण की। जिसके बाद संबंधित विभाग ने अपने देश की सेवा करने के लिए प्रथम पद स्थापना सिग्नल मेन के पद पर दीमापुर नागालैंड में हुई। राजस्थान के बीकानेर में, जम्मू कश्मीर के राजोरी एवं नगरोटा, हिमाचल प्रदेश के यौल कैम्प में अपने देशसेवा करने का मौका उन्हें मिला। हिमाचल प्रदेश के यौल कैम्प से 17 वर्ष की अपनी देश सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होकर आज रविवार 03 अप्रैल को अपने गृह जिले बैतूल में जयपुर एक्सप्रेस से दोपहर बजे बैतूल स्टेशन पर पहुंचे। जैसे माँ कर्मा साहू समाज नगर समिति, पूर्व सैनिकों सहित अन्य संगठनों के अलावा नागरिकों ने श्री दियावार का जोरदार स्वागत किया। घर वापसी पर जिलेवासियों की आत्मीयता देख हरिओम भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें यदि देश सेवा का मौका दोबारा मिला तो वे हमेशा तत्पर रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!