मजबूत संगठन एवम समर्पित कार्यकर्ता से प्राप्त होगा 51प्रतिशत से अधिक मत ,एवम प्रचंड विजयश्री का लक्ष्य : विधायक दिलीप बोरसे

RAKESH SONI

मजबूत संगठन एवम समर्पित कार्यकर्ता से प्राप्त होगा 51प्रतिशत से अधिक मत ,एवम प्रचंड विजयश्री का लक्ष्य : विधायक दिलीप बोरसे

महाराष्ट्र के नासिक से सात दिवसीय प्रवास पर आए वरिष्ठ प्रवासी विधायक दिलीप बोरसे ने दिया कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्रा, कहा राष्ट्रवादी भाजपा ही देश एवम प्रदेश की हितैषी

प्रवासी विधायक दिलीप बोरसे ने पहुंचाया कार्यकर्ताओ तक केन्द्रीय नेतृत्व का संदेश कहा पूरे मनोबल एवम शक्ति से भाजपा की गरीब कल्याण की नीति को बूथ स्तर तक पहुंचाए

आमला। आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी , केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में संगठनात्मक गतिविधियों में वृद्धि , बूथ स्तरीय समितियों को क्रियाशील करने एवम कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन एवम उत्साहवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधायक प्रवास कार्यक्रम के निमित महाराष्ट्र प्रान्त के बगलान जिला नासिक से सात दिवसीय प्रवास पर आमला सारणी विधानसभा आए कुशल संगठनकर्ता एवम वरिष्ठ भाजपा विधायक दिलीप बोरसे आमला सारणी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मंडल स्तरीय संगठनात्मक इकाइयों की वृहद बैठकों में सम्मिलित हुए एवम विधानसभा चुनावों की व्यापक तैयारियों को लेकर केंद्रीय एवम प्रदेश संगठन के द्वारा विधानसभा , मंडल एवम बूथ स्तर पर अपेक्षिक गतिविधियों से कार्यकर्ता पदाधिकारी को अवगत कराया ।

राष्ट्रीय प्रवासी विधायक कार्यक्रम अंतर्गत विधायक दिलीप बोरसे ने सहयोगी किरण आईरे , प्रवास प्रभारी भगवंत सिंह रघुवंशी एवम सह प्रभारी किशोर बरदे विधानसभा विस्तारक सुभाष सोलंकी की उपस्थिति में भाजपा नगर मंडल आमला के भाजपा कार्यालय कमल कुंज समेत भाजपा ग्रामीण मंडल , मोरखा खेड़ली बाजार मंडल के मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों एवम बूथ अध्यक्षों की वृहद बैठके ली । इस दौरान विधायक दिलीप बोरसे के द्वारा विभिन्न मंडलों के अन्तर्गत आने वाले मोर्चा एवम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी से वन टू वन मुलाकात कर संगठन संबधित विस्तृत चर्चा कर संगठन की अपेक्षिक गतिविधि एवम बूथ पर करणीय कार्यों की जानकारी दी । आमला सारणी विधानसभा में सघन प्रवास के दौरान प्रत्येक संगठनात्मक मंडलों में राजनीतिक चर्चाओं के इतर समाज के प्रबुद्ध नागरिको किसान समूहों व्यापारी संघ वकील संघ , वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ता एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत विचार परिवार सदस्यों से चर्चा कर भाजपा की अंत्योदय केंद्रित गरीब कल्याण आधारित विचारधारा के और व्यापक समर्थन के लिए प्रेरित किया।

*मातृशक्ति के साथ भोजन एवम सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से की मुलाकात*

प्रवासी विधायक दिलीप बोरसे ने अपने विधानसभा प्रवास के दौरान भाजपा महिला मोर्चा समेत विभिन्न सामाजिक महिला कार्यकर्ताओ के साथ भोजन किया तो वही आमला सारणी विधानसभा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में दखल रखने वाले इनफ्लुएंसर से चर्चा कर विकास उन्मुखी राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रसार में सहयोग का आवाहन किया ।
प्रवास के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख यशवंत यादव, यदुराज रघुवंशी समेत मंडल कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे ।

*भाजपा की प्रदेश समेत आमला सारणी विधानसभा में प्रचंड मतों से विजयश्री के लिए जताया विश्वास*
आमला सारणी विधानसभा के प्रभारी प्रवासी विधायक दिलीप बोरसे ने कहा की विधानसभा के पांचो मंडलों के समर्पित कार्यकर्ता पदाधिकारियों, एवम सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यसायिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों से चर्चा एवं भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों , क्षेत्र में हुए हजारों करोड़ के विकास कार्यों एवम समर्पित कार्यकर्ता के आधार पर में प्रदेश समेत भाजपा के गड़ आमला सारणी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड मतों से विजयश्री के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हु।

*प्रवासी विधायक दिलीप बोरसे बगलान नासिक महाराष्ट्र*

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!