नपा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बीएमएस का हड़ताल व जोरदार प्रदर्शन, सफाई, पेयजल सप्लाई प्रभावित

RAKESH SONI

नपा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर बीएमएस का हड़ताल व जोरदार प्रदर्शन, सफाई, पेयजल सप्लाई प्रभावित

रैली निकालकर विधायक डा. योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवम एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन, नपा में भी किया प्रदर्शन, सामूहिक अवकाश लेकर दिन भर रखा काम बंद।

सारनी। नगर पालिका परिषद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ ने हड़ताल कर जोरदार प्रदर्शन किया। स्थानीय इकाई ने नपा के कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक अन्य ज्ञापन आमला सारनी विधायक डा योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा। हड़ताल के कारण नगर पालिका के कई कार्य प्रभावित रहे। 

        भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के.के. भावसार एवं जिला महामंत्री हरिओम कुशवाह इकाई अध्यक्ष ललित सोना इकाई सचिव निराकार सागर ने बताया कि बैतूल जिले की समस्त नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं विनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जान जोखिम में डालकर नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। शासन द्वारा अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए लगातार नियमिततिकरण के आदेश निकाले जा रहे हैं, लेकिन नगर पालिका में काम करने वाले दैवेभो कर्मचारियों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों में इस संबंध में आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तो कर्मचारियों द्वारा अनश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पदोन्नति पर लगे प्रतिबंध को हटाकर निकायों में एकल स्वीकृत पदों पर धारणा अधिकार रखने वाले कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए। इस मौके पर आमला सारनी विधायक डा योगेश पंडाग्रे, एसडीओपी रोशन जैन, नपाध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार,प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रविंद्र वराठे को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। सभी नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय से नगर पालिका तक बरसते पानी में पहुंचे। हड़तालरत कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश ले लिया। इससे नगर पालिका के कई आवश्यक कार्य प्रभावित भी रहे। इस अवसर पर सतपाल सोनी, रामकरण पथरोट, विनोद परिहार, संदीप डोंगरे, किशोरी सोना, जीवन बोहित, श्याम सोनी, कामदेव सोनी, महेश वेजू, बृजेश बामने, कीर्ति नायक, सिकंदर सारवान, दीपक बामने, महेश डोंगरे प्रकाश बामने, मोहन पटवा, बलराम सोना समेत अन्य लोग शामिल थे।

 

_*कर्मचारियों को रैनकोट, फायर, जलप्रदाय कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की मांग*_

 

भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ की सारनी इकाई अध्यक्ष ललित सोना, इकाई सचिव निराकार सागर ने बताया कि स्थानीय समस्याओं को लेकर भी नगर पालिका कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बारिश के मौसम में सभी कर्मचारियों को रैनकोट प्रदान करने, कर्मचारियों को हर माह 1 तारीख को वेतन देने, मासिक वेतन पर्ची देने, सभी स्वच्छता सुपरवाइजरों को पूर्व की भांति यथावत रखने, मुख्यमंत्री की घोषणानुसार स्वच्छता विभाग में स्टार रैंकिंग लाने वाले स्वच्छता जनसेवकों को 1 हजार रूपये दिए जाने, अस्वस्थ एवं अधिक आयु के स्वच्छता विभाग कर्मचारियों को एक पाली में दोपहर 2 बजे तक कार्य कराने, फायर एवं जलप्रदाय कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने, निकाय कार्यालय में साप्ताहिक कार्यवधि 5 दिवस हो गई है किंतु जनसेवक एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों को साप्ताहिक रूप से कार्य करना पड़ रहा है। उन्हें अवकाश के दिनों जैसे होली, दिवाली, दशहरा, रक्षाबंधन, ईद आदि त्योहारों में भी कार्य कराया जा रहा है। सभी के लिए एक जैसा नियम बनाने, कुछ स्वच्छता पर्यवेक्षकों की 20 वर्ष की सेवा कर चुके हैं उन्हें समयमान, वेतनमान का लाभ देकर वेतन विसंगतियां दूर करने जैसी मांगें शमिल थी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!