चेतना अभियान व परवाह परियोजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व रैली

RAKESH SONI

चेतना अभियान व परवाह परियोजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व रैली

बैतूल। पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको को चेतना अभियान के तहत प्रिंटेड टी-शर्ट का वितरण किया गया व बैतूल के थाना क्षेत्र कोतवाली , थाना क्षेत्र गंज बैतूल , रेलवे स्टेशन बैतुल पर नुक्कड़ नाटक व रैली के माध्यम से , मानव दुर्व्यापार के प्रति किया जागरूक । बैतूल मध्यप्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां लोगों की तस्करी के मामले काफी अधिक हैं। कई बार ये मामले रिपोर्ट हो पाते हैं, तो कई बार जागरूकता की कमी के चलते ठंडे बस्ते में रखे रह जाते हैं। भारत की कुल जनजातीय आबादी का 20% भाग मध्यप्रदेश में निवास करता है, इनमें से 97.6% आबादी जनजातियों की ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। अत्यधिक गरीबी पिछड़ापन एवं नाजुक आवाज और बाहरी दुनिया के प्रति ज्ञान की कमी इस वर्ग को तस्करी को लेकर सुबेद्य बनाती है। इन क्षेत्रों में तस्करी के प्रकार को लेकर आम जनों में यह समझ होती है कि क्षेत्र में तो तस्करी जैसी समस्या नहीं है परंतु इन पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्र में तस्करी सीधे तौर पर किसी व्यक्ति को अगवा कर लेने के रूप में तो कम दिखती है बल्कि तस्करी मजदूरों को बंधक बनाना, झूठे वादे करके मजदूरों को ले जाना, विवाह के नाम पर, इत्यादि प्रकार में देखी जाती हैं।

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘ चेतना’ और आवाज संस्था की ‘ परवाह’ परियोजना के तहत मानव दुर्व्यपार की गंभीरता लोगों को समझाने हेतु जन जागरण की दिशा में बैतूल के विभिन्न इलाकों के जागरूकता हस्तक्षेप किए गए। ये हस्तक्षेप शहर के दो महत्वपूर्ण थाना क्षेत्रों कोठी बाजार बैतूल और गंज बैतूल में हुए और साथ ही रेलवे स्टेशन बैतूल पर भी युवाओं को शामिल कर जागरूकता संदेश सभी तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक बैतूल के कार्यालय, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा स्वयंसेवकों को विषय से संबंधित जागरूकता संदेशों के साथ वाली टी – शर्ट का वितरण किया गया और इसके पश्चात नुक्कड़ नाटक व भव्य रैली का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी गौर महिला सुरक्षा शाखा बैतूल निरीक्षक अपाला सिंग थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक कविता नागवंशी थाना कोतवाली, निरीक्षक अनुराग प्रकाश थाना प्रभारी गंज, प्रधान आरक्षक दिनेश यादव महिला सुरक्षा शाखा बैतूल, आरक्षक नीरज आम्रवंशी महिला सुरक्षा शाखा बैतूल, रेलवे विभाग से
श्री कुंज बिहारी सिंग इंस्पेक्टर आर. पी.एफ/बी.जेड.यू., श्री विद्याधर यादव, सब इंस्पेक्टर आर. पी.एफ/बी.जेड.यू, फराह खान एल.एच.सी/आर.पी.एफ. बेतुल, श्री अनिल कुमार पवार स्टेशन मैनेजर बैतूल, श्री धीरेंद्र वर्मा सी.पी.एस. बेतुल, आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे की विशेष मौजूदगी में सभी जगह शपथ भी ली गई कि ।
उक्त कार्यक्रमो का आयोजन पुलिस विभाग, आवाज जिला समन्वयक व राष्ट्रीय सेवा योजना के बालकिशोर अमरुते के नेतृत्व में अन्य स्वयं सेवकों के द्वारा किया गया ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!