दुर्घटना का मुख्य कारण आवारा पशु, पशु मालिकों पर हो कार्रवाई :- पांडे
सारणी। आये दिन बैतूल सारणी परासिया मार्ग पर बागडोना से लेकर सारणी के दमुआ बैरियर तकआवारा पशुओं का जमावड़ा रहता हैं जिसके कारण कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटना हो चुकी है ऐसा ही एक मामला बुधवार रात्रि में देखने को मिला
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला सह मंत्री गौ रक्षक लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि बुधवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त तीन गायों का इलाज रात्रि 2:00 बजे तक मुख्य मार्ग बगडोना सड़क पर चलते रहा एवं बगडोना के व्यापारी बाबा ऑटो पार्ट्स की दुकान के सामने 1 गौ माता ने बछड़े को जन्म दिया नवजात बच्चे को रखने की व्यवस्था रात्रि कालीन की गई लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि मुख्य मार्ग बगडोना की सड़कों पर प्रतिदिन 100 से ऊपर गाय बैठी रहती हैं।
जिनके कारण लगातार कोई ना कोई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होता है एवं बड़ी गाड़ियां मुख्य मार्ग होने के कारण स्पीड से चलती है जिनके ऊपर प्रशासन कोई लगाम नहीं लगाता जिनके कारण गोवंश दुर्घटना का शिकार होती हैं पूर्व में नगर पालिका द्वारा गायों को सड़कों से हटाने के लिए 2 कर्मचारी लगाए गए थे परंतु इस वर्ष नगर पालिका द्वारा ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है पूर्व में नगर पालिका को ज्ञापन देने पर नगर पालिका द्वारा अखबारों के माध्यम से एवं एलाउंसमेंट करवा कर यह भी सूचना दी गई थी की सड़कों पर पाए जाने वाले गोवंश के स्वामी पर चालानी कार्यवाही की जाएगी परंतु ऐसा कुछ नहीं किया गया बेफिक्र गोवंश के मालिक अपनी गायों को सड़कों पर छोड़ रहे हैं जिससे मुख्य मार्ग बगडोना में ट्रैफिक लग रहा है एवं व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है। दुर्घटनाग्रस्त गायों का इलाज कराने में बगडोना के व्यापारी सामने आए जिसमें प्रभु कृपा गारमेंट चिंकी मालवीय टिफिन सेंटर अशोक मालवीय जी बगडोना के प्रणव राय की उपस्थिति रही।