लापरवाही करने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी l

RAKESH SONI

लापरवाही करने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी l

 बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध ने कार्य में लापरवाही करने वाले दो स्वास्थ्यकर्मियों के विरूद्ध एक-एक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र ढोढरामऊ की एएनएम श्रीमती सरोज कुमरे द्वारा प्रसूता महिला के एमसीपी कार्ड एवं अनमोल एप में त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि करने कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उक्त स्वास्थ्यकर्मी द्वारा प्रस्तुत जवाब का अवलोकन करने पर जवाब असंतोषप्रद पाया गया। इसी तरह विकासखंड भैंसदेही में पदस्थ एएनएम श्रीमती प्रमिला आर्य को गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कम पंजीयन किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। श्रीमती आर्य द्वारा प्रस्तुत जवाब असंतोषप्रद पाया गया। सीएमएचओ द्वारा उक्त दोनों ही स्वास्थ्यकर्मियों की म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 के नियम 10 (4) के तहत एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!