घोड़ाडोंगरी कॉलेज से पानी की 4 टंकिया चुराकर खेत के कुएं में एवं पंखे छींद की झाड़ियों में छुपाया,
बेचने के लिए तलाश कर रहे थे ग्राहक, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
घोड़ाडोंगरी। शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में 5.4.23 की मध्यरात्रि पानी की 04 टंकी सभी एक 1000 -1000 लीटर की ब्लू व्हेल कंपनी की एवं दो उषा कंपनी के सीलिंग फैन चोरी होने के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन मै एवं श्रीमान पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी श्रीमान एसडीओपी महोदय रोशन कुमार जैन सारणी एवं थाना प्रभारी महोदय रत्नाकर हिंवे के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान मामले का मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे घोड़ाडोंगरी पुलिस ने खुलासा किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की टंकियों एवं 2 सीलिंग फैन को जप्त किया है।
शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी से 5 अप्रैल की रात्रि को पानी की 4 टंकिया दो सीलिंग फैन चोरी हो गई थी। आरोपियों द्वारा पानी की टंकिया चुराकर पिपरी गांव में एक खेत के कुएं में छुपा कर रखी गई थी। लोगों को टंकिया कुएं में ना दिखे। इसके लिए कुएं में टंकिया डालने के बाद ऊपर से छीन की पत्तियां डाल दी गई थी। एवं सीलिंग फैन छींद की झाड़ियों में में छुपा कर रखे थे आरोपियों से 4 पानी की टंकी
दो सीलिंग फैन जप्त किए गए हैं।
आरोपियों द्वारा पानी की टंकी एवं सीलिंग फैन बेचने के लिए ग्राहक की तलाशी की जा रही थी जिस पर मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों द्वारा चोरी करना कबूल कर लिया गया। आरोपी पिपरी राजकुमार इवने और सतपाल धुर्वे को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 4 पानी की टंकियों दो सीलिंग फैन को बरामद किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजनलाल, आरक्षक सतीश वाड़ीवा, सुरेश और विनीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।