राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की मतदाताओं से मतदान की अपील 13 जुलाई को 214 नगरीय निकायों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

RAKESH SONI

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की मतदाताओं से मतदान की अपील

13 जुलाई को 214 नगरीय निकायों में होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी

बैतुल। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।

दूसरे चरण में 43 जिलों में 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान होगा। इसके लिए कुल 6 हजार 829 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से 1627 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। मतदान दलों में लगभग 34 हजार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। लगभग 17 हजार पुलिस बल डिप्लॉय किया गया है।

दूसरे चरण में 5 नगरपालिक निगमों में कुल 44 महापौर पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 214 निकायों में पार्षद के 3657 पद हैं। इनमें से 79 पद पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। शेष 3578 पद पर निर्वाचन होना है। इसके लिए 15 हजार 312 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश

राज्य शासन द्वारा 13 जुलाई को जिन नगरीय निकायों में चुनाव है, वहाँ सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!