स्टेट बार काउंसिल के सह अध्यक्ष मनीष तिवारी बाबा मठारदेव के दर्शन करने सारनी आए।

सारणी:-सतपुड़ा अधिवक्ता न्याय मंच के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता अय्युब मंसूरी के साथ स्टेट बार काउंसिल जबलपुर के सह अध्यक्ष मनीष तिवारी बाबा मठारदेव के दर्शन करने के लिए अचानक सारणी आए ।
विगत वर्ष स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में मनीष तिवारी जी सारणी आए थे बाबा मठारदेव के दर्शन कर उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि वह पुनः जीत हासिल करते हैं तो एक बार बाबा के दर्शन करने अवश्य आएंगे और उनकी इस बार पुनः जीत हुई और वे मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन के सह अध्यक्ष पद पर काबिज हुए, उन्हें बाबा मठारदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ इसलिए वह अचानक सारणी आए ।
उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अय्युब मंसूरी अधिवक्ता संपूर्ण जबलपुर, अधिवक्ता राकेश कटोतिया तथा अधिवक्ता शंभू पंडोले भी उनके साथ थे। पहले श्री अय्यूब मंसूरी ,राकेश कठोतिया और शंभू पंडोले ने मनीष तिवारी जी का सारणी आगमन पर स्वागत किया ।मान्यता के अनुसार श्री तिवारी जी ने पांच नारियल और पांच अगरबत्ती बाबा मठारदेव में चढ़ा कर आरती में भी शामिल हुए।