एसपी सिमाला प्रसाद होगी मुख्य अतिथि, कल सोमवार को होगा सतपुड़ा ट्राफी का मुख्य मुकाबला,दो बार की विजेता टीम हुई क्वार्टर फाइनल में बाहर

RAKESH SONI

एसपी सिमाला प्रसाद होगी मुख्य अतिथि, कल सोमवार को होगा सतपुड़ा ट्राफी का मुख्य मुकाबला,दो बार की विजेता टीम हुई क्वार्टर फाइनल में बाहर

घोड़ाडोंगरी। सतपुड़ा ट्रॉफी 2023 का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला कल सोमवार 9 जनवरी को सतपुड़ा मैदान पर खेला जाएगा । जिले की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं वही कान्हावाडी के प्रसिद्ध वैद्य बाबूलाल भगत विशेष अतिथि है। जो विजेता टीमों को सम्मानित करेंगे।

 समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹75000 और ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार ₹40000 एवं ट्राफी रखे गए हैं । आज हुए मुकाबलों में पहला मुकाबला साईं सुपर बाजार बगडोना और महाकाल घोड़ाडोंगरी की टीम के बीच खेला गया । जिसमें महाकाल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की और साईं सुपर बाजार की टीम ने जीत के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा । महाकाल की टीम 71 रन ही बना पाई ।मैन ऑफ द मैच महाकाल टीम के गौरव रहे जिन्होंने 6 बॉल में 34 रन बनाएं और विकेट हैट्रिक ली ।

दूसरा मुकाबला स्प्रेडिंग इस्माइल बैतूल और आर्यन क्लब बाकुड के बीच खेला गया जिसमें स्प्रेडिंग स्माइल की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। बाकुड की टीम ने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा । जिसे स्प्रेडिंग स्माइल चैस नहीं कर पाई। चिंकी मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 10 गेंद पर 33 रन बनाए थे ।

क्वार्टर फाइनल मुकाबला साईं सुपर बाजार बगडोना और आर्यंस क्लब बाकुड के बीच खेला गया । जिसमें बाकुड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी साईं सुपर बाजार बगडोना की टीम 5 ओवर में 39 रन बनाकर ढेर हो गई। आर्यंस क्लब बाकुड ने जीता । आनंद मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 2 ओवर में 5 विकेट झटके थे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दो बार की विजेता टीम साईं सुपर बाजार बगडोना की टीम बाहर हो गई। 

09/01/23 सुबह पहला सेमीफाइनल मैच रेड रोज सारणी और आर्यन क्लब बाकुर के बीच खेला जाएगा सुबह 11:00 से दूसरा मैच और बॉयस घोड़ाडोंगरी और dream11 सारणी के बीच खेला जाएगा इन दोनों मैच में विजेता रही टीम के बीच दोपहर 3:00 से फाइनल मुकाबला होगा। आयोजन को सफल बनाने में समिति के, सुशील अग्रवाल,सुरेश भोरसे ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके,समीर पाठक, उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,सुमित तंवर,अखिलेश लाजरस,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर, अमरज्योति चन्देलकर, , दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड , जतिन प्रजापति,इमरान राजा खान,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,शशांक सोनी,रूपेश साहू,अर्जुन प्रजापति, सहित अन्य लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!