एसपी सिमाला प्रसाद ने चोपना थाने पहुँचकर किया ग्रामीणों का धन्यवाद l
चोपना। बैतूल जिले की एसपी सिमाला प्रसाद आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर चोपना थाने को प्रदेश स्तर ,देश स्तर पर नाम दिलाने के लिए ग्रामवासियों ओर स्टाफ का धन्यवाद करने आज पुलिस थाना चोपना पहुंची । यहां पर दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस अधीक्षक चोपना पहुंची यहां पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम वासियों से एसपी महोदया ने बातचीत की और उनका धन्यवाद दिया कि चोपना स्टाफ की मेहनत और ग्राम वासियों के फीडबैक की वजह से चोपना थाने को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है और एसपी मैडम ने ग्राम वासियों के साथ यहां पर भोजन भी लिया।
क्या है चोपना थाने में खास
*देश के 16955 थानों में से थाना- चोपना जिला बैतूल म.प्र. 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित*
भोपाल,21 जनवरी 2023/भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष देश के सभी थानों का मूल्यांकन कर दस सर्वश्रेष्ठ थाना का चयन किया जाता है। इसी तारतम्य में वर्ष 2022 में थाना चोपना जिला बैतूल को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चयनित किया गया है। इसकी घोषणा 20 जनवरी 2023 को बी.पी.आर.डी द्वारा अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन, नई दिल्ली में की गयी है। उक्त सम्मेलन में भाग लेने पहुँचे म.प्र. के पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा यह जानकारी दी है।
रा.अ.अ. ब्यूरो के ए.डी.जी. श्री चंचल शेखर द्वारा बताया गया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार सर्वश्रेष्ठ थानों के चयन हेतु सर्वप्रथम आपराधिक आकड़ों के आधार पर महिलाओं, कमजोर वर्ग, संपत्ति संबंधी अपराध तथा गुमशुदा व अज्ञात शवों के प्रयासों के निराकरण के आधार पर प्रत्येक राज्य से 03 थानों का चयन किया जाकर, चयनित सभी थानों का मूल्यांकन थानों के वार्षिक अभिलेख एवं मैदानी सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है जिसमें अपराधों की रोकथाम कानून-व्यवस्था की स्थिति पुराने मामलों के निपटारे, सामुदायिक पुलिसिंग, अपराधों की दोषसिद्धि एवं गृह मंत्रालय द्वारा चयनित स्वतंत्र टीम द्वारा थाना क्षेत्र के लोगो, व्यापारियों, शिकायकर्ता लोगों से पूछताछ कर मूल्यांकन किया जाता है। इस कड़ी में थाना चोपना जिला बैतूल ने देश के सभी थानो में छठवां स्थान प्राप्त किया है।
कोविड़ 19 के कारण बी.पी.आर.डी द्वारा दो वर्ष पश्चात सर्वश्रेष्ठ थाना चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिला बैतूल की पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं तत्कालीन चोपना थाना प्रभारी श्री अब्दुल रउफ खान व समस्त स्टाफ को बधाई दी है तथा म.प्र. के अन्य थानों को भी इसी स्तर का उत्कृष्ठ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है।