छालों से भर गया था शरीर बेटों ने की सेवा, कैंसर से उबरने परिवार की हिम्मत जरुरी

RAKESH SONI

छालों से भर गया था शरीर बेटों ने की सेवा, कैंसर से उबरने परिवार की हिम्मत जरुरी

कैंसर फाइटर्स ने मरीजों को सुनाएं अनुभव, मीरा-संगीता ने 12 इंच हेयर डोनेशन कर पेश की मिसाल

पाढर हास्पीटल में प्रोटेक्ट योर मॉम कैंसर सरवाईवर मीट का आयोजन

बैतूल। मैं दो बार कैंसर का दंश झेलने के बाद भी आज आत्मविश्वास और जिंदादिली के साथ जी रही हंू। कैंसर जैसी बीमारी से जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरुरत है आत्मविश्वास की और परिवार के साथ की। मेरा पूरा शरीर उपचार के दौरान छालों से भर गया था, ऐसे में बेटो ने सेवा की और हिम्मत बढ़ाई, मुझे टूटने नहीं दिया आज पूरी तरह स्वस्थ हंू। यह बातें पाढर हास्पीटल में आयोजित कैंसर सरवाईवर मीट में कैंसर फाइटर मीना बोथरा ने कहीं। इस अवसर पर जिले में कैंसर जागरुकता का पर्याय बन चुके बबलु हेमंत चन्द्र दुबे ने भी पाढर हास्पीटल में उपचार ले रहे कैंसर पीडि़तों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कैंसर सिर्फ एक बीमारी है, इससे जीतने के  लिए लडऩा जरुरी है। हेयर फॉर होप इंडिया द्वारा बे्रस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए चलाई जा रही प्रोटेक्ट योर मॉम मुहिम के अंतर्गत बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में पाढर हास्पीटल द्वारा आज सरवाईवर डे पर कैंसर सरवाईवर मीट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में 66 वर्षीय समाजसेवी मीरा अंथोनी एवं 65 वर्षीय समाजसेवी संगीता अवस्थी ने कैंसर मरीजों के लिए 12 इंच हेयर डोनेट किए। कार्यक्रम में पाढर हास्पीटल के संचालक डॉ राजीव चौधरी, प्रबंधक विकास सोनवाने, डॉ मृदुल मनोज कैंसर सर्जन, समाजसेवी मनीष दीक्षित,राजकुमार बोथरा, धीरज बोथरा, रमेश भाटिया, इंदी आहलूवालिया, ब्यूटिशियन अनुपमा शर्मा, श्री जोसफ के अलावा बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालापुरे पदम, सचिव भारत पदम, कोषाध्यक्ष जमुना पंडाग्रे सहित पदाधिकारी कल्पना तरुडक़र, प्रचिति कमाविसदार, चेताली गौर, कृशांत कमाविसदार,नीलेश उपासे  प्रमुख रुप से मौजूद थे।

कैंसर फाईटर्स एवं मरीजों का किया सम्मान

पाढर हास्पीटल प्रबंधन ने इस अवसर पर कैंसर फाईटर बबलु दुबे एवं मीना बोथरा का सम्मान किया। वहीं मंचासनी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में मौजूद मरीजों को पुष्पमाला पहनाकर उन्हें जिंदादिली से इस बीमारी से लडऩे के लिए प्रेरित किया। कैंसर सर्जन डॉ मृदुल मनोज ने कहा कि कैंसर से लडऩे के लिए सर्वाधिक जरुरी होता है मरीज का आत्मविश्वास, परिवार और समाज का साथ, आज यह पहल हेयर फॉर होप इंडिया, प्रोटेक्ट योर मॉम एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की तरफ से पाढर में की गई जो सराहनीय है। उन्होंने कैंसर से बचाव एवं एहतियात को लेकर विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती पदम ने बताया कि हेयर फॉर होप इंडिया की सीईओ प्रेमी मेथ्यू के मार्गदर्शन में कई देशों में सरवाईवर डे मनाया जा रहा है। आज 4 जून को देश के केरल, जोधपुर, त्रिचुर, बैंगलोर, दिल्ली, मुम्बई एवं मध्यप्रदेश से पाढर हास्पीटल बैतूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकार एवं समाजसेवी धीरज बोथरा ने गीतों के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बनाया। समाजसेवी मनीष दीक्षित, राजकुमार बोथरा, मीरा अंथोनी, संगीता अवस्थी, रमेश भाटिया, जमुना पंडाग्रे सहित अन्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ब्यूटीशियन कल्पना तरुडक़र एवं अनुपमा शर्मा द्वारा हेयर डोनर्स के 12 इंच हेयर कट किए। श्रीमती अंथोनी एवं श्रीमती अवस्थी ने हेयर डोनेशन पर कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके यह कटे हुए बाल किसी कैंसर मरीज की मुस्कुराहट का कारण बनेगें। अंत में सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए श्रीमती पदम ने अस्पताल प्रबंधन एवं स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। 

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!