ग्लोबल आईटीआई एवं बालाजी नर्सिंग के संचालक सोनी सर द्वारा सारणी थाना के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को सम्मानित कर सम्मान किया गया।

सारणी:- ग्लोबल आईटीआई एवं बालाजी नर्सिंग के संचालक सोनी जी ने सारनी थाना के एसडीओपी रोशन जैन एवं थाना प्रभारी टी आई रत्नाकर जी को सम्मानित कर सम्मान किया गया और ग्लोबल आईटीआई एवं बालाजी नर्सिंग में आकर विद्यार्थियों को आत्मरक्षा एवं साइबर क्राइम से बचने के लिए कई सुझाव देकर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया जैसे की बेटियों अपनी सिंगल फोटो को व्हाट्सएप डीपी ना लगाएं और अपनी सिंगल फोटो स्टेटस पर ना डालें क्योंकि आप की सिंगल फोटो को एडिटिंग करके आप को ब्लैकमेल किया जा सकता है और अगर आपको कोई परेशान अगर करता है आप 100 डायल करके पुलिस को इन्फॉर्म कर सकते हो कोई भी किसी प्रकार से अगर आपको परेशान कर रहा है आप तत्काल पुलिस थाना आकर अलका मैडम महिला थाना मैं जाकर कंप्लेंट करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी और कोई आपको मैसेज करता है या परेशान करता है तो तुरंत टीआई साहब ने अपना नंबर देकर बोला कि तुरंत आप हमें 24 घंटे मैं कभी भी फोन लगा सकते हो हम 5 मिनट के अंदर आप तक पहुंच जाएंगे पुलिस ने कहा कि आप की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और बेटियों का सम्मान और बेटियों पर कोई आंख उठा कर भी देखेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा इसी प्रकार कोई भी प्रकार का नशा मुक्त करने का संदेश दीया और अपने माता पिता और भाई से आगरा करें कि आप रक्षाबंधन मैं तभी राखी बांधना तब आप कहीं भी जाएं हेलमेट पहन कर ही सफर करें क्योंकि हेलमेट आपकी सुरक्षा है तभी हम बहनों की सुरक्षा होगी और आप अपने माता-पिता को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करें और स्वास्थ्य रखें ऐसे कई प्रकार की अनेक जानकारी देकर एसडीओपी एवं थाना प्रभारी साहब ने बच्चों को संबोधित किया गया इस मौके पर ग्लोबल आईटीआई एवं बालाजी नर्सिंग के संचालक बृजेश सोनी एवं ग्लोबल आईटीआई के प्रिंसिपल मुकेश पवार सरिता ठाकुर श्वेता मैडम सोनम नाग गनी मैडम प्रवीण मालवीय भगवान दास अशोक साहू सभी उपस्थित रहे इसके पश्चात बालाजी नर्सिंग एवं ग्लोबल आईटीआई के संचालक ने सारणी थाना एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को डायरी देकर सम्मानित किया गया और आग्रह किया कि ऐसे ही हमारी संस्था में आकर बच्चों को आगे बढ़ना और सुरक्षा एवं आत्मसम्मान आत्म निर्भर आत्मरक्षा का संदेश देकर गौरव बढ़ाएं धन्यवाद।