रीता,मुस्कान के नाम से जाना जाएगा सोनी निवास
(नेमप्लेट से बढ़ रहा है बेटियों का सम्मान)
बैतूल। बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम लगाई जा रही है और साथ ही बेटी बचाओ बेटी का संदेश दिया जा रहा है जहां आज आजाद वार्ड निवासी पिता श्री सुनील सोनी माता श्रीमती सुनीता सोनी की बेटीयों का पूजन कर रीता, मुस्कान के नाम की नेम प्लेट लगाई गई इस अवसर पर माता श्रीमती सुनीता सोनी ने लाडो अभियान की प्रशंसा की और इस अभियान को
आगे बढ़ाने की बात कही साथी लाडो फाउंडेशन टीम को धन्यवाद भी दिया है इस अवसर पर बेटियों के परिजनों एवं,आयुष यादव मौजूद रहे,लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया की अब तक ” 2हजार 711 दिनों के सफर मेँ 3 हजार 200से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेम्पलेट लगाई जा चुकि है लाडो फाउंडेशन टीम के सदस्यों के लगातार प्रयासों से अभियान 18 राज्यों के 24 जिलों मेँ पहुंच गया, लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल यादव ने बताया कि अभियान की प्रेरणा स्वयं की बेटी आयुषी यादव है, देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को घर घर तक पहुंचाने के सपने को साकार कर रहे अनिल और उनकी टीम. बेटियों के माता-पिता,पत्रकार बंधुओ, सहयोगी सदस्यों के सहयोग से अभियान बढ़ रहा है, जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक, अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी इस अभियान की प्रशंसा कर चुके हैं श्री यादव ने बताया कि बेटियों और महिलाओं का सम्मान करना ही सबसे बड़ा सम्मान है इस मौके पर उपस्थित परिजन एवं लतिका कालभोर, युक्ति कालभोर और लाडो फाउंडेशन सदस्य आयुष यादव मौजूद रहे!