कहीं बेटी का स्वागत तो कहीं बेटी को मिला नेम प्लेट का तोहफा
अभियान से बढ़ रहा है बेटियों का सम्मान अनिल यादव
बैतूल। चैट नवरात्री गुड़ी पड़वा के पावन पर्व अवसर पर आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम रतनपुर जहां राहुल साहू की पत्नी रूपल साहू और साथ अमिताभ इवने की पत्नि रवीना इवने ने जिला अस्पताल सुंदर कन्या को जन्म दिया जिसका आज लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा अलग-अलग घर पहुंच कर बेटी का धूमधाम से प्रथम गृह प्रवेश कराया गया और साथ ही इस अवसर पर टीम पहुंची भग्गू ढाना बैतूल गंज पहुंची जहां कालभोर परिवार में माता लता कालभोर की बेटी लतिका,युक्ति के नाम की नेमप्लेट पूजन कर लगाई गई इस मौके पर दादी जया बाई कालभोर ने अभियान की प्रशंसा की और अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया नेमप्लेट देखकर
बेटियां भी खुश नजर आए इस मौके पर लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव ने सभी को चैत नवरात्रि हिंदू नव वर्ष की हार्दिक बधाइयां दी और साथ ही लाडो अभियान से जुड़ने की अपील की!