श्रमिकों की एकजुटता ही उनकी ताकत है :-राकेश नामदेव

RAKESH SONI

श्रमिकों की एकजुटता ही उनकी ताकत है :-राकेश नामदेव

सारणी:-भारतीय मजदूर संघ जिला सहमंत्री राकेश नामदेव के नेतृत्व में पावर इंजीनियर्स एंड इंप्लाइज एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय सारनी में श्रमिक साथियों के साथ में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में श्रमिकों ने बैठक में कार्य स्थल पर आ रही कुछ परेशानियों को रखी बैठक में ताप विद्युत गृह सारणी में कार्य कर रहे सभी श्रमिक साथियों को श्रम विभाग के द्वारा दर्शाए हुई वेतन सभी श्रमिकों को मिले यह मांग रखी गई और सभी का ईपीएफ समय पर जमा करें किसी भी श्रमिकों का इपीएफ ना रोका जाए कंपनी बदले पर कर्मचारी श्रमिक ना बदले जाएं सुरक्षा के सभी संसाधन मुहिम कराए जाएं एवं स्वास्थ का भी प्रति वर्ष परीक्षण श्रमिकों का होना चाहिए यह श्रमिकों द्वारा मांग रखी गई श्रमिकों ने कहा कि कुछ कांटेक्ट भाई हमारे ही श्रमिक भाइयों को समय पर वेतन नहीं देते हैं और उनका ईपीएफ भी नहीं काटते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए राकेश नामदेव ने कहां की श्रमिक जब तक एक साथ रहेंगे तब तक उनकी सभी समस्याओं का समाधान त्वरित होगा जब श्रमिक भाई निजी स्वार्थ को लेकर आपस में बट जाएंगे तब लोग हमारा शोषण अत्यधिक करेंगे इसलिए सभी श्रमिक साथी एक साथ रहे एकजुटता में ही संगठन की ताकत है संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमें श्रमिक भाइयों का वह सब कार्य किए चलो बैठक श्रमिक साथी उपस्थित रहे राकेश नामदेव, प्रफुल्ल महोबे,रंजीत सिंह ,गंगा सिंह ,प्रमोद यादव, कोमल सिंह, हरि सिंह, विजेंद्र अतुलकर एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!