हाईस्कूल परीक्षा में आमला में प्रथम आने वाली छात्रा निशा राठौर की दो वर्ष की स्कूल फीस समाजसेवी अकरम खान जमा करेंगे। 

RAKESH SONI

हाईस्कूल परीक्षा में आमला में प्रथम आने वाली छात्रा निशा राठौर की दो वर्ष की स्कूल फीस समाजसेवी अकरम खान जमा करेंगे। 

आमला। आमला का नाम जिले में रोशन करने वाली छात्रा निशा राठौर पिता बंडू राठौर का आज समाजसेवी अकरम खान ने सम्मान किया और छात्रा निशा राठौर के अगली कक्षा के दो वर्ष की फीस उन्होंने स्वयं जमा करने की बात कही।उल्लेखनीय है कि निशा राठौर ने कक्षा दसवीं में आमला ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और बैतूल जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।आज निशा राठौर की इस उपलब्धि पर आमला का नाम गौरान्वित हुआ है निशा राठौर जो कि पैराडाइस स्कूल आमला की छात्रा है।इस अवसर पर समाजसेवी अकरम खान ने कहा कि बेटी निशा राठौर ने न केवल अपने परिवार अपने समाज का नाम रोशन किया है बल्कि आज आमला के लोगो को गौरान्वित होने का अवसर भी दिया है हम सभी निशा राठौर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।अकरम खान ने कहा कि निशा राठौर की आगे की स्कूल की दो वर्ष की फीस वे खुद जमा करेंगे,साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर सम्भव सहयोग इस बिटिया की पढ़ाई के लिये करेंगे।इस अवसर पर निशा राठौर के माता पिता जी का भी सभी ने सत्कार किया।

  कार्यक्रम में अकरम खान,मनोज विश्वकर्मा,मनीष बेले,बंडू राठौर आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!