नवोदित गायकों के लिए खुला सिंग वेल स्टुडियो सौंसर में सिंग वेल स्टुडियो खुलने से हर्ष

RAKESH SONI

नवोदित गायकों के लिए खुला सिंग वेल स्टुडियो

सौंसर में सिंग वेल स्टुडियो खुलने से हर्ष

सौंसर। क्षेत्र के गायकों की प्रतिभा को उकेरकर उसे मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सौंसर शहर में सिंग वेल ( आओ गाना सीखें ) स्टुडियो खुलने से नवोदित गायकों में हर्षोल्लास हैं। किसी भी उम्र के किसी भी क्षेत्र में कार्यरत महिला एवं पुरुष यहां गायन सीख सकेंगे।

सिंग वेल स्टुडियो की संचालक एवं ट्रेनर श्रीमती नीता संदीप बागड़े ने हमारे संवाददाता को बताया कि, हमारी कोशिश रहेगी कि, ऐसे नवोदित कलाकारों जो गायन क्षेत्र में रुचि रखकर गाना, गाना चाहते हैं लेकिन आत्मविश्वास की कमी के कारण मंच तक नहीं पहुंच पाते और उनकी प्रतिभा उभरने के पहले ही गुम हो जाती हैं, ऐसे किसी भी उम्र के, किसी भी क्षेत्र में कार्यरत महिला एवं पुरुषों को उचित मार्गदर्शन कर मंच उपलब्ध कराने हेतु यह स्टुडियो संकल्पित रहेगा। सनफ्लावर स्कूल की छात्रा कु. गुंजन वंजारी बताया कि, हम बच्चों को गायन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। मोहगांव हवेली निवासी गृहणी श्रीमती चित्रा मानकर ने प्रसंशा करते हुए कहा कि, इस स्टुडियो के माध्यम से घर में रहने वाली महिलाओं (गृहणी) को भी गायन का मंच मिलेगा। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े एवं संगीत क्षेत्र में रुचि रखने वाले गायक कलाकार अशोक भुसारी, एस कुमार कटंक, डॉ रुपेश बोकड़े, चन्द्रशेखर जैवार, हर्ष पवार एवं पवन काले ने कहा कि, गायन क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने में यह सिंग वेल स्टुडियो मिल का पत्थर साबित होगा। सिंग वेल स्टुडियो के सहयोगी संचालक मुकेश बागड़े, तनुल सुर्यवंशी, चन्द्रशेखर जैवार एवं संदीप बागड़े ने गायन सीखने इच्छुक लोगों से इस साउंड प्रूफ, सिंग वेल स्टुडियो में आकर इसका लाभ लेने की अपील की हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!